Uttarakhand : विधानसभा में सीएम धामी ने पेश किया 21,116 करोड़ रुपये का लेखानुदान, Video देखिए क्या बोले मुख्यमंत्री
29 March. 2022. Dehradun. मंगलवार को उत्तराखंड विधानसभा का तीन दिवसीय सत्र राज्यपाल के अभिभाषण के साथ शुरू हुआ, इसके बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य सरकार के अगले 4 महीने के खर्च के लिए करीब 21 हजार 1 सौ सोलह करोड़ रुपये का लेखानुदान पेश किया। दरअसल उत्तराखंड में हाल ही में सरकार का गठन हुआ है और सरकार को इस वित्त वर्ष का बजट तैयार करने में वक्त लग लगेगा, इसलिए सरकार के खर्च और विकास कार्यों में होने वाले खर्च के लिये अगले 4 महीने के लिए लेखानुदान पेश किया गया है, इसके बाद सरकार इस वित्त वर्ष का पूर्ण बजट पेश करेगी। आगे देखिए इस मौके पर क्या बोले सीएम धामी….
लेखानुदान के अन्तर्गत कुल व्यय रू०. 21116.81 करोड़ में राजस्व व्यय के अन्तर्गत रू०. 16007.63 करोड़ तथा पूंजीगत व्यय के अन्तर्गत रू0 5109.18 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। 4 केंद्र पोषित योजनाओं के अन्तर्गत कुल रू०. 3715 करोड, बाह्य सहायता प्राप्त परियोजनाओं के अन्तर्गत रू० 593 करोड़ एवं नाबार्ड योजनाओं के अन्तर्गत रू० 270 करोड़ का प्रावधान किया गया है।
वचनबद्ध व्यय में वेतन और भत्तों के अन्तर्गत रू० 5796 करोड़, पेंशन और अन्य सेवानिवृत्ति लाभों के अन्तर्गत रू० 2229 करोड़, ब्याज भुगतान के अन्तर्गत रू० 2256 करोड़, ऋण अदायगी के अन्तर्गत रू० 1563 करोड़ एवं स्थानीय निकायों को हस्तांतरण के अन्तर्गत कुल रू० 460 करोड़ का प्रावधान किया गया है।
वहीं शाम को 4:00 बजे मुख्यमंत्री के द्वारा लेखानुदान पेश करने के बाद सदन में राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा नहीं होने पर विपक्ष ने भारी हंगामा शुरू कर दिया। विपक्ष ने आरोप लगाया कि सत्ता पक्ष सदन को चलाने में संसदीय परंपराओं की अवहेलना कर रहा है, विपक्ष के हंगामे को देखते हुए विधानसभा अध्यक्ष के द्वारा सदन को बुधवार तक के लिए स्थगित कर दिया गया।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)