उत्तराखंड : कई जिलों के लिए मौसम का यलो अलर्ट, 5 अक्टूबर तक भारी बारिश की आशंका
देहरादून : मौसम विभाग ने उत्तराखंड के कई जिलों में अगले कुछ दिनों में भारी बारिश का अनुमान जताया है। मौसम विभाग के अनुसार 1 और 2 अक्टूबर को टेहरी, नैनीताल, चंपावत, बागेश्वर, पिथौरागढ़, देहरादून और हरिद्वार जिलों में भारी बारिश होने की आशंका है। इन दो दिनों में राज्य के पर्वतीय जिलों में कहीं-कहीं ओलावृष्टि और कुछ इलाकों में गर्जन के साथ बिजली चमकने की संभावना व्यक्त की गई है।
3 अक्टूबर को कुमाऊं मंडल के पर्वतीय जिलों में भारी से भारी बारिश होने का अनुमान जताया गया है, वहीं 4 और 5 अक्टूबर को भी कुमाऊं मंडल के पर्वतीय जिलों में कहीं-कहीं हल्की से भारी बारिश होने का अनुमान जताया गया है।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)