Skip to Content

उत्तराखंड सावधान : वैक्सीन के नाम पर धोखाधड़ी, बच के रहना, नहीं तो लेने के देने पड़ जाएंगे

उत्तराखंड सावधान : वैक्सीन के नाम पर धोखाधड़ी, बच के रहना, नहीं तो लेने के देने पड़ जाएंगे

Closed
by January 14, 2021 News

देश में 16 जनवरी से बड़े स्तर पर कोविड-19 टीकाकरण कार्यक्रम शुरू होने वाला है, उत्तराखंड में सरकारी मशीनरी टीकाकरण के लिए पूरी तरह से तैयार हो चुकी है। उत्तराखंड में कोरोनावायरस वैक्सीन भी पहुंच चुकी है। बुधवार को वैक्सीन की पहली खेप देहरादून पहुंची थी। उसके बाद देहरादून से विभिन्न जिलों को वैक्सीन भेज दी गई है। अब शनिवार से राज्य के विभिन्न जिलों में हेल्थ वर्कर्स और फ्रंट लाइन वर्कर्स को टीका लगाने का काम शुरू कर दिया जाएगा।

इस सबके बीच कोविड वैक्सीन के नाम पर धोखाधड़ी भी शुरू हो गई है, इंटरनेट खासकर डार्क नेट पर लोगों को पैसे देकर कोविड-19 वैक्सीन बुक कराने के लिए कहा जा रहा है। राज्य के औषधि विभाग ने लोगों से ऐसे किसी भी प्रस्ताव पर सावधान रहने के लिए कहा है। राज्य औषधि नियंत्रक ताजबीर जग्गी ने मीडिया को बताया कि इंटरनेट और डार्क नेट पर भारत में बनी वैक्सीन के साथ-साथ विदेशी वैक्सीन को भी बेचने की शिकायत आ रही है। इंटरनेट पर लोगों से इस वैक्सीन के लिए पैसे लेकर बुकिंग की जा रही है। उन्होंने लोगों से सतर्क रहने के लिए कहा है और ऑनलाइन या ऑफलाइन ऐसे किसी भी ऑफर से बचने के लिए कहा है। जग्गी ने राज्य के सभी ड्रग इंस्पेक्टर्स को भी सलाह दी है कि वह दवा विक्रेताओं को भी इसके लिए सूचित करें और जागरूक करें।

जग्गी का कहना है कि वैक्सीनेशन के लिए भारत सरकार की ओर से कोविन ऐप बनाया गया है, इस ऐप के अलावा कहीं और किसी तरह के वैक्सीनेशन की व्यवस्था भी नहीं है। ऐसे में आप वैक्सीनेशन को लेकर केवल राज्य सरकार और केंद्र सरकार के दिशा निर्देशों का पालन करें, नहीं तो आपके लिए बड़ी समस्या खड़ी हो सकती है। मिरर उत्तराखंड अपने पाठकों को आगाह करना चाहता है कि डार्क नेट काफी खतरनाक चीज है, इसका उपयोग ड्रग्स और हथियारों के डीलर करते हैं। ऐसे में आपको डार्कनेट से सावधान रहने की जरूरत है। खासकर कोविड-19 वैक्सीन को लेकर आप सिर्फ केंद्र और राज्य सरकार की सलाह मानें। केंद्र और राज्य सरकार के दिशा निर्देशों के अलावा अगर कहीं और से आपको कोविड-19 वैक्सीन को लेकर कोई प्रस्ताव या सलाह मिलती है तो कृपया इस से दूर ही रहें।

Om Singh Negi, Dehradun

अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News

( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)

Previous
Next
Loading...
Follow us on Social Media