Uttarakhand ऋषिकेश में 15 वर्ष से 18 वर्ष के छात्र -छात्राओं के लिए टीकाकरण अभियान, तीसरी लहर से बचने को ले रहे वैक्सीन
11 January 2022. उत्तराखंड में बड़े बच्चों को टीकाकरण जारी है, इसी तरह ऋषिकेश-राजकीय इंटर कॉलेज आईडीपीएल वीरभद्र में आज आयु 15 वर्ष से 18 वर्ष के छात्र -छात्राओं के लिए कोवेक्सिन टीकाकरण अभियान चलाया गया जिसमें छात्राओं ने बढ़-चढ़ कर प्रतिभाग किया ।
उक्त जानकारी देते हुए विद्यालय के प्राचार्य राजीव लोचन सिंह ने बताया कि कोविड की तीसरी लहर से बच्चों को सुरक्षित रखने के लिए आज विद्यालय परिसर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोवेक्सिन टीकाकरण अभियान चलाया गया जिसमें कुल 225 विधार्थियों ने कोवेक्सीन की पहली डोज लगवाई । इसमें छात्राएं 70 प्रतिशत तथा 30 प्रतिशत छात्रों ने प्रतिभाग किया । इस अवसर पर नोडल अधिकारी रमाशंकर विश्वकर्मा , डॉ0 संजय ध्यानी, श्याम सुन्दर रयाल, सी0डी0 डंगवाल, आर0पी0 नौटियाल , आदित्य प्रसाद उनियाल ,ललित कुमार चौहान, मनोज कुमार गुप्ता, राजेश नेगी, बलबीर रावत, मनोज कुमार शर्मा तथा शिक्षक अभिभावक संघ के अध्यक्ष अमित कुमार ने शिरकत की ।
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर Uttarakhand Mirror से जुड़ें, अगर आप वेबसाइट पर हैं तो नीचे लाइक बटन क्लिक करें )
(अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News या गूगल पर सर्च करें Mirror Uttarakhand News)