Uttarakhand Weather, दो दिन का यलो अलर्ट जारी, फिर बदलने वाला है मौसम
13 May. 2023. Dehradun. उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम खराब होने वाला है, 13 मई से 16 मई के बीच उत्तराखंड के कई हिस्सों में गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना व्यक्त की गई है, वहीं मौसम विभाग की ओर से 2 दिन का यलो अलर्ट भी जारी किया गया है।
भारत मौसम विज्ञान विभाग की ओर से जारी मौसम पूर्वानुमान के अनुसार 13 मई को उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग और चमोली जिले के ऊंचाई वाले इलाके में कहीं-कहीं बहुत हल्की से हल्की बारिश या गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना व्यक्त की गई है, हालांकि राज्य के अन्य जनपदों में इस दिन मौसम शुष्क रहेगा।
14 मई के लिए जारी मौसम पूर्वानुमान के अनुसार राज्य के उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले में कुछ जगहों पर और बाकी पर्वतीय इलाकों में कहीं-कहीं बहुत हल्की से हल्की बारिश या गरज चमक के साथ बारिश होने की संभावना है, मैदानी इलाकों में इस दौरान मौसम शुष्क रहेगा।
15 मई के लिए जारी मौसम पूर्वानुमान के अनुसार उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले में कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है, राज्य के अन्य इलाकों में इस दिन मौसम शुष्क रहेगा।
वही मौसम पूर्वानुमान के अनुसार 16 मई को उत्तराखंड के उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ जिले में कहीं-कहीं बहुत हल्की बारिश होने की संभावना व्यक्त की गई है, राज्य के शेष जिलों में उस दिन मौसम शुष्क रहेगा। 17 और 18 मई के लिए भी ऐसी ही संभावना व्यक्त की गई है।
14 और 15 मई को मौसम विभाग की ओर से येलो अलर्ट जारी किया गया है बताया गया है कि इस दिन बिजली गिरने के कारण जान माल की हानि हो सकती है। आगे देखिए मौसम विभाग द्वारा जारी मौसम बुलेटिन….
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)