Skip to Content

पिथौरागढ़ में 3 नहीं, परिवार की 4 महिलाओं की हत्या कर युवक फरार, पत्नी की भी लाश मिली

पिथौरागढ़ में 3 नहीं, परिवार की 4 महिलाओं की हत्या कर युवक फरार, पत्नी की भी लाश मिली

Closed
by May 13, 2023 News

13 May. 2023. Pithoragarh. उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में हुई सनसनीखेज वारदात में फरार हत्यारे की पत्नी की भी लाश मिली है, इससे पहले यह माना जा रहा था कि फरार हत्यारा अपने परिवार की तीन महिलाओं की हत्या करने के बाद पत्नी के साथ फरार हुआ है। गंगोलीहाट तहसील क्षेत्र से से ये सनसनीखेज वारदात सामने आई है, यहां एक युवक ने अपने ही परिवार की तीन महिलाओं की निर्मम हत्या कर दी, हत्याकांड को अंजाम देने के बाद युवक फरार था, युवक की पत्नी का भी कोई पता नहीं चल रहा था, पहले माना जा रहा था कि युवक पत्नी के साथ फरार हुआ है लेकिन अब घर के एक पुराने बंद कमरे से युवक की पत्नी की लाश मिली है, बताया जा रहा है कि उसकी भी बणिआठ से गला काटकर हत्या की गई है। मामला राजस्व पुलिस के क्षेत्र में आता है, राजस्व पुलिस मामले की जांच कर रही है, वहीं रेगुलर पुलिस को भी अब इस मामले में शामिल किया गया है, रेगुलर पुलिस भी हत्यारे की तलाश में जुट गई है। पूरे गांव में पीएसी तैनात कर दी गई है।

यह मामला पिथौरागढ़ जिले के गंगोलीहाट तहसील क्षेत्र का है, यहां शुक्रवार सवेरे 5:00 बजे एक युवक ने पारिवारिक विवाद के चलते धारदार हथियार से अपनी ताई, ताई की बेटी और बहू की हत्या कर दी। उसके बाद युवक फरार था और युवक की पत्नी का भी कोई पता नहीं चल रहा था।

दरअसल गंगोलीहाट तहसील के बुर्शम ग्राम पंचायत के चंतोला तोक निवासी संतोष राम पुत्र मोहन राम ने धारदार हथियार से अपने पड़ोस में रहने वाली ताई हेमंती देवी, 70 वर्ष, पत्नी शेर राम, चचेरे भाई की पत्‍नी रमा देवी, 26 वर्ष, पत्नी जोगा राम और चचेरी बहन माया देवी, 24 वर्ष पत्नी दीपक कुमार की हत्‍या कर दी। इस दौरान शेर राम का पुत्र जोगा राम कहीं बाहर गया था, जिसके चलते उसकी जान बच गई।

घटना को अंजाम देने के बाद संतोष राम फरार है, वहीं संतोष राम की पत्नी का भी कोई पता नहीं चल रहा था, हालांकि घंटों बाद घर के एक पुराने पड़े कमरे से संतोष राम की पत्नी का शव भी बरामद किया गया, बताया जा रहा है कि संतोष राम की पत्नी की हत्या भी गला काटकर की गई है।

यह इलाका राजस्व पुलिस क्षेत्र में आता है, इसलिए राजस्व पुलिस में मामला दर्ज कर जांच की जा रही है, हालांकि मामले की गंभीरता को देखते हुए रेगुलर पुलिस को भी इस मामले में शामिल किया गया है, रेगुलर पुलिस भी हत्यारे की तलाश कर रही है।

गंगोलीहाट कोतवाली प्रभारी मंगल सिंह नेगी ने कहा है कि मामला राजस्व पुलिस क्षेत्र का है लेकिन रेगुलर पुलिस भी इस मामले की जांच कर रही है और हत्यारे की तलाश में जुटी हुई है।

प्राथमिक जानकारी में सामने आया है कि घटना शुक्रवार सवेरे 5:00 बजे की है, पहले पारिवारिक विवाद हुआ, उसके बाद हत्यारे ने इस घटना को अंजाम दिया। आरोपी संतोष राम छोलिया नृत्य करने का काम करता है। कुछ दिनों से संतोष राम का पैर टूट गया था और उसे छोलिया नृत्य का काम भी नहीं मिल रहा था। उसकी जगह पर उसके चचेरे भाई को छोलिया नृत्य का काम मिल रहा था, इसके कारण वह अवसाद में रहने लगा था और घर में लगातार पारिवारिक विवाद हो रहा था।

अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News

( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)

Previous
Next
Loading...
Follow us on Social Media