उत्तराखंड में अब समूह-ग के 500 पदों पर भर्ती, अभी से कर लें तैयारी
13 May. 2023. Dehradun. उत्तराखंड अब पेपर लीक के सदमे से उबर गया है, राज्य में अब लगातार भर्ती परीक्षाएं आयोजित हो रही है और समय-समय पर नई भर्तियों के विज्ञापन भी जारी किए जा रहे हैं। हाल ही में उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की ओर से 770 लेखा परीक्षक और सहायक लेखाकार के पदों का विज्ञापन जारी किया गया था और अब एक महीने में समूह ग के 500 पदों पर भर्ती शुरू होने वाली है।
दरअसल नवंबर में कनिष्ठ सहायक की भर्ती निकालने के बाद आयोग की ओर से अभी तक समूह ग की कोई भर्ती नहीं निकाली गई है, आयोग की ओर से बताया जा रहा है कि 12 से ज्यादा भर्तियों के प्रस्ताव मामूली संशोधन के लिए शासन को दिए गए हैं जो इसी महीने पास हो जाएंगे।
अब आयोग की ओर से बताया गया है कि समूह ग के करीब 500 पदों की भर्ती के लिए विज्ञापन 1 महीने के अंदर जारी कर दिया जाएगा, जबकि मानचित्रकार प्रारूपकार भर्ती परीक्षा का विज्ञापन अगले कुछ दिनों में जारी होने वाला है, इसमें 60 पदों पर भर्ती की जाएगी।
आयोग के सचिव जी एस रावत की ओर से बताया गया है कि इसी महीने के अंतिम सप्ताह में या 1 महीने के अंदर समूह ग के पर्यावरण पर्यवेक्षक और प्रयोगशाला सहायक के 440 पदों की विज्ञप्ति भी जारी कर दी जाएगी।
हाल ही में उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की ओर से 770 सहायक लेखाकार और लेखा परीक्षक की भर्ती निकाली गई है। दरअसल सहायक लेखाकार और लेखा परीक्षक की भर्ती 2022 में निकाली गई थी, लेकिन तब आरक्षण संबंधी संशोधन के चलते इसे आगे बढ़ा दिया गया था, तब 662 पदों पर भर्ती निकाली गई थी और अब आरक्षण संबंधी संशोधन के बाद 770 पदों पर भर्ती निकाली गई है।
इस भर्ती परीक्षा की अंतिम तारीख 8 जून है, अल्मोड़ा जिले के लिए सहायक लेखाकार कोषागार के 20 पद, चंपावत 11, टेहरी 17, उत्तरकाशी 11, पॉड़ी 38, उधम सिंह नगर 16, रुद्रप्रयाग 10 पिथौरागढ़ 23, देहरादून 28, बागेश्वर 11, चमोली 24, नैनीताल 12, हरिद्वार 8, सहायक लेखाकार परिवहन विभाग में 18, लोक निर्माण विभाग में 9, शहरी विकास में 4, उद्योग विभाग में 13,0अल्पसंख्यक विभाग में 2, जनजाति कल्याण विभाग में 1 पद और लेखा परीक्षा के 51 रिक्त पद घोषित किए गए हैं। अधिक जानकारी के लिए उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की वेबसाइट देखें।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)