Uttarakhand Budget Session, आर्थिक सर्वेक्षण पेश, विपक्षी कांग्रेस के सभी विधायक हंगामे के चलते निलंबित
14 March. 2023. Chamoli. गैरसैंण में आयोजित उत्तराखंड विधानसभा का बजट सत्र मंगलवार को दूसरे दिन काफी हंगामेदार रहा, सदन में आर्थिक सर्वेक्षण पेश किया गया। सर्वेक्षण में बताया गया है कि वर्ष 2021-2022 में राज्य की आर्थिक विकास दर 7.05 थी, इसे 2022-23 के लिए 7.08 अनुमानित किया गया है, राज्य की जीएसडीपी 3.2 लाख करोड़ पहुंच गई है, जो पहले 2.65 लाख करोड़ अनुमानित थी। राज्य में प्रति व्यक्ति आय 2.33 लाख पहुंच गई है, जो 2.05 लाख अनुमानित की गई थी। वहीं सदन में भारी हंगामे के कारण कांग्रेस के सभी विधायकों को दिन भर के लिए सदन से निलंबित किया गया।
सदन के भीतर कांग्रेसियों के जोरदार हंगामे को देखते हुए विधानसभा अध्यक्ष ने सभी कांग्रेस विधायकों को सदन से निलंबित कर दिया, इससे पहले कांग्रेस विधायकों ने गन्ने का बकाया मूल्य भुगतान की मांग को लेकर हाथों में गन्ना लेकर प्रदर्शन किया। सदन के भीतर कांग्रेस विधायकों ने आज आक्रामक तेवर दिखाए। कांग्रेस विधायकों ने जसपुर विधायक आदेश चौहान के मामले में विशेषाधिकार हनन का मुद्दा उठाते हुए जोरदार हंगामा किया। कांग्रेसी विधायक सदन में हंगामा करते हुए स्पीकर के सामने टेबल पर चढ़ गये। इससे पहले कांग्रेस विधायकों ने कागज के गोले बनाकर फैंके। कांग्रेस विधायकों की बढ़ती अराजकता को देखते हुए विधानसभा अध्यक्ष ने सख्ती दिखाते हुए सभी कांग्रेस विधायकों को आज की कार्रवाई के लिए निलंबित कर दिया।
हालांकि निलंबित करने के बाद भी विधायक सदन से बाहर नहीं गए, ऐसे में विधानसभा अध्यक्ष को हंगामे के बीच ही जरूरी विधाई कामकाज निपटाना पड़ा, थोड़े-थोड़े स्थगन के बाद सदन चलाना पड़ा, मंगलवार को सदन खत्म होने तक यही स्थिति बनी रही।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)