उत्तराखंड दौरे पर यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ, पैतृक गांव पंचूर पहुंचे, बिथ्याणी में अपने गुरु अवैद्यनाथ की प्रतिमा का लोकार्पण भी किया
3 May. 2022. Pauri. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तीन दिवसीय दौरे के लिए मंगलवार को उत्तराखंड पहुंचे। मंगलवार को वह पौड़ी (गढ़वाल) जिले के यमकेश्वर ब्लाक के अंतर्गत बिथ्याणी में अपने गुरु अवैद्यनाथ की प्रतिमा का लोकार्पण किया। दूसरी बार सीएम बनने के बाद योगी का यह पहला उत्तराखंड दौरा है।इस मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत सतपाल महाराज धन सिंह मौजूद रहे।
इससे पहले उत्तराखंड में जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगमन पर वित्त, शहरी विकास एवं आवास विधायी एवं संसदीय कार्य, पुनर्गठन एवं जनगणना मंत्री प्रेमचन्द अग्रवाल ने स्वागत किया। इसके बाद उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ हेलीकॉप्टर से यमकेश्वर पहुंचे।
मंगलवार शाम को उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ अपने पैतृक गांव पंचूर पहुंचे, योगी आदित्यनाथ के साथ सीएम पुष्कर सिंह धामी भी हैं। योगी आदित्यनाथ अपने पिता की मृत्यु के समय भी उत्तराखंड नहीं आ पाए थे, तब उन्होंने एक इच्छा जताई थी कि अपनी मां को प्रणाम करने पहुंचेंगे।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)