Skip to Content

रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच बर्लिन में पीएम मोदी, क्या बोले, पढ़ें पूरी खबर

रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच बर्लिन में पीएम मोदी, क्या बोले, पढ़ें पूरी खबर

Closed
by May 2, 2022 News

2 May. 2022. यूक्रेन और रूस के बीच चल रहे सैन्य संघर्ष के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जर्मनी की राजधानी बर्लिन पहुंचे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और जर्मन चांसलर ओलाफ शोल्ज़ ने बर्लिन में छठे भारत-जर्मनी अंतर-सरकारी परामर्श-आईजीसी की सह-अध्यक्षता की।

प्रधानमंत्री मोदी ने बातचीत के बाद संयुक्‍त बयान में कहा कि लोकतांत्रिक देश होने के नाते भारत और जर्मनी के एकसमान मूल्‍य हैं। उन्‍होंने कहा कि इन एकसमान मूल्‍यों तथा हितों पर आधारित दोनों देशों के सम्‍बंधों में पिछले कई वर्षों में उल्‍लेखनीय प्रगति हुई है। मोदी ने यूक्रेन संकट पर कहा कि भारत ने युद्ध की शुरुआत से ही संघर्ष विराम का आह्वान किया था क्‍योंकि उसका मानना है कि बातचीत ही समस्‍या का एकमात्र रास्‍ता है। उन्‍होंने कहा कि भारत शांति का पक्षधर है। मोदी ने कहा कि भारत इस युद्ध में मानवता पर पडने वाले प्रभाव से चिंतित है।

जर्मन चांसलर ने मोदी को जर्मनी में जी-7 शिखर सम्‍मेलन में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया। उन्‍होंने कहा कि वैश्‍विक अर्थव्‍यवस्‍था और जलवायु परिवर्तन सम्‍बंधी बातचीत में भारत की भूमिका महत्‍वपूर्ण है।

इससे पहले, फेडरल चांसलरी में पीएम मोदी का औपचारिक स्वागत किया गया। वे तीन यूरोपीय देशों की आधिकारिक यात्रा के पहले चरण में आज बर्लिन पहुंचे। 

बुधवार को पीएम मोदी डेनमार्क, आइसलैंड, फिनलैंड, स्वीडन और नॉर्वे के प्रधानमंत्रियों के साथ दूसरे भारत-नॉर्डिक शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे।

यात्रा के अंतिम चरण में प्रधानमंत्री  मोदी थोडे समय के लिए फ्रांस की राजधानी पेरिस में रुकेंगे और राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों से मुलाकात करेंगे। फ्रांस की उनकी इस यात्रा से, वहां राष्ट्रपति चुनावों के बाद, दोनों देशों के बीच उच्च स्तरीय बातचीत को आगे बढ़ाने का अवसर मिलेगा।

अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News

( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)

Previous
Next
Loading...
Follow us on Social Media