Uttarakhand उधम सिंह नगर में इंटरनेट बंद करने के आदेश कुछ घंटे बाद निरस्त, तनाव भड़काने की साजिश आई थी सामने
10 January 2022. Udham Singh Nagar. रुद्रपुर में तनाव भड़काने की साजिश के मामले में एक्शन लेते हुए आवास विकास चौकी प्रभारी गोविंद सिंह अधिकारी को लाइन हाजिर कर दिया गया है। वहीं जिलाधिकारी युगल किशोर पंत ने जिले में 24 घंटे के लिए इंटरनेट सेवा बंद करने के आदेश जारी कर दिये, हालांकि देर शाम को ये आदेश वापस ले लिया गया। वहीं डीआईजी नीलेश आनंद भरणे ने कहा है कि अराजक तत्वों को बख्शा नहीं जायेगा।
उधर एसएसपी उधम सिंह नगर दलीप सिंह कुंवर ने वीडियो संदेश जारी कते हुए बताया कि आज हुई घटना के संबंध में जनपद पुलिस द्वारा अलग अलग टीमें गठित कर इसमें संलिप्त आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। पुलिस द्वारा इस घटना का यथाशीघ्र खुलासा कर संलिप्त आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी। कृपया इस प्रकरण में कोई अफवाह आदि न फैलाएं जिससे शहर में सांप्रदायिक माहौल खराब हो। आप सभी से अनुरोध है कि जनपद में धारा 144 एवं आदर्श आचार संहिता लागू है तथा कोविड के कारण भी समूह में इकट्ठा न हों, पुलिस पर विश्वास रखें। उक्त प्रकरण में पुलिस द्वारा ईमानदारी एवं निष्पक्ष होकर इसका पटाक्षेप किया जाएगा । पुलिस द्वारा सोशल मीडिया सहित अन्य प्लेटफॉर्म पर भी निगरानी की जा रही है। पुलिस का सहयोग करें।
दरअसल रुद्रपुर में सवेरे आवास विकास मेन रोड के पास खाली पड़े प्लॉट में गोवंश पशुओं के क्षत-विक्षत शव पाए गए थे, जिसके बाद कुछ हिंदूवादी संगठनों ने मौके पर पहुंचकर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की और माहौल तनावपूर्ण होने लगा। हालांकि सांप्रदायिक तनाव फैलाने की इस कोशिश को उधम सिंह नगर जिला प्रशासन और पुलिस की सक्रियता के कारण स्थिति को तुरंत ही नियंत्रण में ले लिया गया । दिन में मोबाइल इंटरनेट बंद किया गया था, जिसे देर शाम बहाल कर दिया गया। दोनों आदेश देखें…
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर Uttarakhand Mirror से जुड़ें, अगर आप वेबसाइट पर हैं तो नीचे लाइक बटन क्लिक करें )
(अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News या गूगल पर सर्च करें Mirror Uttarakhand News)