Uttarakhand : देहरादून में 2 बहनें बरसाती नाले में बहीं, परिवार में कोहराम
13 July. 2022. Dehradun. देहरादून में नाले के तेज पानी में तरला आमवाला क्षेत्र में दो छोटी बच्चियां बह गई। उनकी तलाश में सर्च अभियान चलाया जा रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार आज दोपहर देहरादून सहित आस-पास के क्षेत्र में तेज बारिश हुई। जिसके बाद नदी-नाले उफान पर आ गए। रिस्पना नदी भी पूरी रॉ में बहने लगी।
दरअसल पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि रायपुर क्षेत्रांतर्गत तरला आमवाला में नाले के उफान भरे पानी में आठ साल की रचना एवं सात साल की खुशी बह गई। इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी गई। जिसके बाद एसडीआरएफ और पुलिस टीमें मौके पर पहुंची और सर्च अभियान में जुट गई।
एसडीआरएफ टीम की कमान संभाल रहे रवि चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि दोपहर में हुई मूसलाधार बारिश के बाद नदी-नाले पूरे उफान पर आ गए। उक्त जगह पर पानी का तेज बहाव था। रेस्क्यू टीम ने एक शव बरामद कर लिया है, जबकि दूसरी बच्ची की तलाश की जा रही है।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)