Uttarakhand News, गैरसैंण पहुंची पूरी सरकार, सत्ता पक्ष और विपक्ष, राज्यपाल के अभिभाषण से शुरू होगा सोमवार से बजट सत्र
12 March. 2023. Chamoli. उत्तराखंड की ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण में सोमवार से राज्य विधानसभा का बजट सत्र शुरू हो रहा है, इसके लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सहित पूरी सरकार, सत्ता पक्ष और विपक्ष गैरसैण पहुंच गए हैं, राज्यपाल गुरमीत सिंह भी गैरसैण पहुंच गए हैं।
मुख़्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को गैरसैंण ( भराड़ीसैंण) में राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) से शिष्टाचार भेंट की।
मुख़्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को विधानसभा गैरसैंण (भराड़ीसैंण) में विधानसभा अध्यक्ष श्रीमती रितु खंडूड़ी भूषण से शिष्टाचार भेंट की।
मुख़्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को विधानसभा गैरसैंण (भराड़ीसैंण) में नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य से शिष्टाचार भेंट की।
वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को विधानसभा गैरसैंण (भराड़ीसैंण) में भाजपा विधानमंडल दल की बैठक में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर संसदीय कार्य मंत्री प्रेमचन्द अग्रवाल, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट एवं विधायकगण उपस्थित थे।
वहीं विधानसभा अध्यक्ष की अध्यक्षता में कार्य मंत्रणा समिति की बैठक भी हुई, बैठक में तय किया गया कि सोमवार को राज्यपाल के अभिभाषण के साथ बजट सत्र की शुरुआत होगी, मंगलवार को राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा होगी, वहीं बुधवार 15 मार्च को सदन में राज्य का बजट पेश किया जाएगा।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)