जम्मू-कश्मीर में हुई मुठभेड़ में उत्तराखंड का लाल भी शहीद, खबर मिलते ही परिवार में कोहराम
5 May. 2023. Chamoli. जम्मू-कश्मीर के राजौरी में आतंकवादियों के साथ हुई मुठभेड़ में सेना के 5 जवान शहीद हो गए, इनमें से एक जवान उत्तराखंड का रहने वाला है, जवान के घर में खबर मिलते ही कोहराम मच गया, पूरे गांव में लोग सकते में आ गए।
शहीद जवान का नाम रुचिन सिंह रावत है, शहीद जवान का घर गैरसेंण तहसील के कुनीगाड़ में है। शहीद जवान अपने पीछे बुजुर्ग मां-बाप, पत्नी और 4 वर्षीय बच्चे को छोड़कर गया है। शहीद जवान नाइन पैरा यूनिट में तैनात था। अपने देश पर जान न्योछावर करने वाले जवान रूचिन सिंह रावत के लिए ‘मिरर उत्तराखंड’ भी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करता है!
दरअसल जम्मू कश्मीर के राजौरी जिले के कंडी इलाके में आतंकवादियों के साथ चल रही मुठभेड़ के दौरान सेना के 5 जवान शहीद हो गए हैं जबकि एक अधिकारी सहित 4 जवान घायल हो गए हैं। इस इलाके में सेना और अर्धसैनिक बलों की ओर से आतंकवादियों के एक गिरोह को घेरा गया है, ऑपरेशन अभी भी जारी है।
सैन्य सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ये आतंकवादी उसी ग्रुप से ताल्लुक रखते हैं, जिसने 20 अप्रैल को सेना के एक ट्रक पर हमला किया था और 5 जवान शहीद हो गए थे। उसके बाद से ही सेना और अर्धसैनिक बल लगातार इन आतंकियों की तलाश कर रहे थे, शुक्रवार सवेरे इन आतंकियों के साथ मुठभेड़ शुरू हो गई।
सैन्य सूत्रों की ओर से बताया गया है कि शुक्रवार सवेरे सेना और अर्धसैनिक बलों की ओर से इन आतंकियों को घेरा गया, तभी आतंकियों ने विस्फोट कर दिया, इसमें सेना के 2 जवान मौके पर शहीद हो गए, जबकि 3 जवानों ने बाद में अस्पताल में दम तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि आतंकवादियों के ग्रुप में भी आतंकी हताहत होने की संभावना है।
मुठभेड़ स्थल पर सेना और अर्धसैनिक बलों की अतिरिक्त दुकड़ियां भेजी गई हैं और ऑपरेशन अभी जारी है। राजौरी जिले में इंटरनेट भी बंद कर दिया गया है।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)