Uttarakhand : ऋषिकेश में 1 सितंबर से शुरू होगी रिवर राफ्टिंग, आपको आना है तो ये खबर जरूर पढ़ें
18 August. 2022. Rishikesh. ऋषिकेश में गंगा नदी में राफ्टिंग का इंतजार करते रहे एडवेंचर प्रिय लोगों के लिए एक अच्छी खबर है, पिछले कुछ दिनों से बंद राफ्टिंग अब यहां 1 सितंबर से शुरू होने जा रही है, दरअसल 1 जुलाई से मानसून को देखते हुए यहां राफ्टिंग पूरी तरह से बंद की गई थी, आपको बता दें कि यहां आप ₹600 से लेकर ₹3000 तक काफी अच्छी रिवर राफ्टिंग कर सकते हैं!
यहां 280 राफ्टिंग कंपनियां हैं और 575 राफ्टों का संचालन उन कंपनियों के तहत किया जाता है। ऋषिकेश में क्लब हाउस से राम झूला तक की राफ्टिंग की जाती है जो कि 9 किलोमीटर की दूरी तय करती है और इसका प्रति व्यक्ति रेट 600 है। ब्रह्मपुरी से रामझूला तक भी 600 प्रति व्यक्ति रेट है और यह भी 9 किलोमीटर की दूरी तय करती है। शिवपुरी से राम झूला तक 15 किलोमीटर की दूरी के हजार रुपए हर एक व्यक्ति से चार्ज किए जाते हैं। शिवपुरी से मरीन ड्राइव तक 10 किलोमीटर की राफ्टिंग में हर व्यक्ति से ₹600 चार्ज किए जाते हैं। कोडियाला से राम झूला तक 35 किलोमीटर की राफ्टिंग में 2500 चार्ज किए जाते हैं तो वहीं कोडियाला से शिवपुरी तक 20 किलोमीटर की राफ्टिंग में हर व्यक्ति से 1500 रुपए लिए जाते हैं। आपको बता दें कि कोडियाला से राम झूला तक तकरीबन 35 किलोमीटर के रास्ते में गंगा के सबसे अधिक खतरनाक और रोमांचक रैपिड पड़ाव पड़ते हैं और पर्यटक इनका खूब आनंद लेते हैं। हालांकि आपको बता दें कि यह पिछले सीजन के रेट हैं, हो सकता है इस बार जब आप आएं तो 1 सितंबर के बाद आपको रेट में कुछ बढ़त देखने को मिले!
ऋषिकेश हाल के वर्षों में राफ्टिंग प्रेमी लोगों के लिए काफी विख्यात होता जा रहा है, जून माह के अंत तक यहां इस साल 5 लाख लोग राफ्टिंग का आनंद लेने आ पहुंचे, ऐसे में अगर आप भी राफ्टिंग का आनंद लेना चाहते हैं तो आप 1 सितंबर से ऋषिकेश की यात्रा पर आ सकते हैं!
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News….Facebook पर Uttarakhand Mirror से जुड़ें
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)