Uttarakhand सरकार ने और घटाए पेट्रोल-डीजल के रेट, नये दाम पढ़ लीजिए
Dehradun, 6 Nov. 2021 : प्रदेश सरकार ने पेट्रोल व डीजल की कीमत में कटौती कर जनता को बड़ी राहत दी है। पेट्रोल की कीमत शुक्रवार को पांच रुपये और घटा दी गई। अब वैट में कुल सात रुपये कम किए गए हैं। डीजल पर भी वैट दो रुपये कम किया गया है। केंद्र व राज्य सरकार, दोनों की ओर से रियायत मिलाकर अब राज्य में पेट्रोल व डीजल पर 12-12 रुपये कम हुए हैं।
केंद्र सरकार की ओर से बीती तीन नवंबर को प्रति लीटर पेट्रोल की कीमत में पांच रुपये और डीजल की कीमत में 10 रुपये घटा दिए गए थे। इसके बाद से ही राज्य सरकारों ने इन दरों को घटाने के लिए और रियायत दीं।
वित्त सचिव सौजन्या ने इस संबंध में आदेश जारी किए। अब केंद्र व राज्य की छूट को मिलाकर पेट्रोल की कीमत प्रति लीटर 106.26 रुपये से घटकर 94.24 रुपये हो गई है। इसी तरह डीजल पर दो रुपये राज्य सरकार और 10 रुपये केंद्र सरकार की रियायत को मिलाकर 12 रुपये की राहत आम जन को मिलेगी। प्रदेश में प्रति लीटर डीजल की कीमत 99 रुपये से घटकर 87 रुपये हो गई है। प्रदेश सरकार के इस कदम से अब महंगाई पर भी अंकुश लग सकेगा।
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर Uttarakhand Mirror से जुड़ें, अगर आप वेबसाइट पर हैं तो नीचे लाइक बटन क्लिक करें )
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News या गूगल पर सर्च करें Mirror Uttarakhand News)