आईआईटी रुड़की में भारी बवाल, बैरिकेडिंग तोड़ी और सुरक्षाकर्मियों से धक्का-मुक्की, नॉनवेज खाने का है मामला
6 September 2022. Roorkee. आईआईटी रुड़की में नॉनवेज खाने को लेकर भारी बवाल मचा हुआ है, मंगलवार को यहां आईआईटी रुड़की के गेट पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं में जमकर विरोध प्रदर्शन किया, कार्यकर्ताओं ने गेट पर लगाई हुई बैरिकेडिंग भी तोड़ दी और इस दौरान कार्यकर्ताओं की सुरक्षा कर्मियों के साथ धक्का-मुक्की भी हुई।
यहां मौजूद कार्यकर्ताओं का कहना था कि आईआईटी रुड़की के अंदर विभिन्न हॉस्टल में वेज और नॉनवेज दोनों खाने परोसे जा रहे हैं, जिसका कई छात्रों के द्वारा विरोध किया जा रहा है। कई छात्र आईआईटी परिसर के अंदर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं, ऐसे में आईआईटी प्रशासन को वेज और नॉनवेज खाना एक ही मैस में नहीं परोसना चाहिए।
दरअसल आईआईटी रुड़की के विभिन्न छात्रावासों में 2015 से पहले केवल वेज खाना परोसा जाता था, लेकिन यहां विभिन्न प्रदेशों से आने वाले छात्र-छत्राओं की ओर से और फैकल्टी के कुछ सदस्यों की ओर से नॉनवेज खाने की मांग की गई, ऐसे में आजाद भवन छात्रावास को छोड़कर बाकी छात्रावासों में वेज और नॉनवेज दोनों खाना परोसा जाता था। इस कारण कई वेज खाने वाले छात्र आजाद भवन छात्रावास में शिफ्ट हो गए, लेकिन हाल ही में आजाद भवन छात्रावास में भी हफ्ते में 2 दिन नॉनवेज खाना परोसा जा रहा है, जिसका आईआईटी के छात्रों के द्वारा विरोध किया जा रहा है। और अब इन छात्रों के समर्थन में बाहर से भी कुछ संगठन विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)