बड़ी खबर :7 अक्टूबर को उत्तराखंड आ रहे पीएम मोदी, केदारनाथ जाने सहित कई अन्य कार्यक्रम
Dehradun : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उत्तराखंड दौरा तय हो गया है। पीएम मोदी 7 अक्टूबर को उत्तराखंड आएंगे। यह जानकारी भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने दी है। पीएम मोदी के दौरे को लेकर पिछले कई दिनों से अटकलें लगाई जा रही थीं।
पीएम मोदी जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर बने टर्मिनल का उद्घाटन करेंगे। उनका केदारनाथ जाने का भी कार्यक्रम है। साथ ही पीएम मोदी एम्स ऋषिकेश भी जा सकते हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कहना है कि अभी मिनट 2 मिनट कार्यक्रम जारी होना रह गया है उसके बाद ही क्या कुछ कार्यक्रम प्रधानमंत्री के होंगे यह स्पष्ट होगा। 7 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केदारनाथ पहुंचेंगे और बाबा केदारनाथ के दर्शन भी करेंगे।
सूत्रों के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एम्स ऋषिकेश के दौरे के दौरान ऑक्सीजन संयंत्रों का उद्घाटन कर सकते हैं। केदारनाथ पुनर्निर्माण कार्यों का जायजा लेने के लिए भी प्रधानमंत्री केदारनाथ मंदिर की यात्रा करेंगे। जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पर देहरादून-पंतनगर-पिथौरागढ़ हेली सेवा की भी शुरुआत कर सकते हैं। आने वाले विधानसभा चुनावों के लिए भी पीएम मोदी की ये यात्रा काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है। हालांकि अभी तक यह साफ नहीं है कि प्रधानमंत्री मोदी कोई जनसभा भी करेंगे या नहीं।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)