कुमाऊं विश्वविद्यालय के शोध छात्र की हरकतों से हर कोई हैरान, लोगों ने पिटाई कर पुलिस को सौंपा
कुमाऊं विश्वविद्यालय के शोध छात्र की हरकतें सुनकर हर कोई हैरान है, छात्र को लोगों ने रंगे हाथों पकड़ा है, शोध छात्र महिलाओं के अंडरगारमेंट्स चुराता था । ये मामला नैनीताल जिले के तल्लीताल इलाके का है, इस मामले के सामने आने से हर कोई हैरान है, इस छात्र को लोगों ने रंगे हाथों महिलाओं के अंडरगारमेंट चोरी करते हुए पकड़ा है, जिसकी उन्होंने जमकर धुनाई की और बाद में उसे पुलिस के हवाले कर दिया । आरोपी संगीत में पीएचडी (शोध) कर रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार तल्लीताल के फांसी गधेरा इलाके में पिछले कई दिनों से महिलाओं के अंडरगारमेंट गायब हो रहे थे, महिलाएं अंडरगारमेंट सुखाने के लिए बाहर डालतीं तो वो चोरी हो जाते थे। यहां महिलाओं के अंडरगारमेंट गायब होने का सच जानने के लिए लोगों ने कपड़ों पर नजर रखनी शुरू कर दी थी, गुरुवार को लोगों ने एक युवक को महिलाएं के अंडरगारमेंट चोरी करते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया और इसके बाद लोग युवक की धुनाई करते हुए उसे थाने ले गए ।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अंडर गारमेंट चुराने वाला युवक कुमाऊं यूनिवर्सिटी में संगीत विषय में शोध का छात्र है, युवक के खिलाफ धारा 151 के तहत मामला दर्ज किया गया है, युवक की ऐसी हरकत के बारे में जो भी सुनकर हर कोई हैरान है, लोगों को भरोसा नहीं हो रहा कि इतना उच्च शिक्षित छात्र इस तरह की हरकत कर सकता है।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)