Skip to Content

हल्द्वानी में पुलिसकर्मी की पत्नी ममता बिष्ट की हत्या का हुआ खुलासा, आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा

हल्द्वानी में पुलिसकर्मी की पत्नी ममता बिष्ट की हत्या का हुआ खुलासा, आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा

Closed
by November 7, 2022 News

7 Nov. 2022. Haldwani. पुलिस ने सिपाही शंकर बिष्ट की पत्नी की हत्या का खुलासा करते हुए किच्छा निवासी वेल्डर भूरा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

मामले का खुलासा करते हुए डीआईजी कुमाऊं नीलेश आनंद भरणे ने बताया कि विगत 3 नवंबर को मुखानी थाना क्षेत्र के कालिका कॉलोनी में रहने वाले तथा बाजपुर कोतवाली में तैनात कांस्टेबल शंकर बिष्ट की पत्नी ममता बिष्ट की हत्या कर घर में रखे आभषण चोरी कर लिये गये थे।

मामले के जल्द खुलासे के लिए एसएसपी नैनीताल पंकज भट्ट के निर्देश पर पुलिस और एसओजी की कई टीमों को लगाया गया। और सुरागरसी पतारसी करते हुए किच्छा निवासी वेल्डर अशरफ उर्फ भूरा को गिरफ्तार किया गया।

पूछताछ के दौरान भूरा ने बताया कि वह शंकर बिष्ट के घर में पहले वेल्डिंग का काम कर चुका है। 3 नवंबर को उसने शंकर बिष्ट के घर में लूट की योजना बनाई और सुबह 11ः30 बजे घर में घुस गया। मृतका ममता बिष्ट हत्यारे को अच्छी तरह से जानती थी, इसलिए उसने भूरा को घर में आने दिया। जिसके बाद अशरफ उर्फ भूरा ने हथौड़ी के प्रहार से ममता की हत्या कर दी और नीचे के कमरे से लेकर ऊपर के कमरे में लूट की घटना को अंजाम दिया और घर में रखे सोने के आभूषण चोरी कर फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया।

अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News

( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)

Previous
Next
Loading...
Follow us on Social Media