Skip to Content

उत्तराखंड में यहां 170 लोगों को पकड़ कर पुलिस ने किया चालान, आप भी सावधान रहें, पढ़ें पूरी खबर

उत्तराखंड में यहां 170 लोगों को पकड़ कर पुलिस ने किया चालान, आप भी सावधान रहें, पढ़ें पूरी खबर

Closed
by November 7, 2022 News

7 Nov. 2023. Udham Singh Nagar. ऑपेरशन ईवनिंग स्टॉर्म (न्यूसेंस स्क्वाड) के तहत उधम सिंह नगर पुलिस द्वारा अराजक तत्वों, मनचलों, फल सब्जी और फास्ट फूड की रेडी की आड़ में शराब पिलाने वालों के विरुद्ध ताबड़तोड़ कार्यवाही की गई।

बता दें कि डीआईजी कुमाऊं रेंज नीलेश आनंद भरणे के आदेशानुसार व एसएसपी उधम सिंह नगर मंजूनाथ टीसी के निर्देशन में ऑपरेशन इवनिंग स्टॉर्म के एंटी न्यूसेंस स्क्वाड की कार्रवाई के तहत काशीपुर शहर में सर्किल काशीपुर पुलिस द्वारा शहरी क्षेत्र में अपराधियों पर नकेल कसने के लिए पहाड़ी जनपदों से प्राप्त अतिरिक्त पुलिस बल के साथ एंटी न्यूसेंस स्क्वायड का गठन किया गया, जिस के क्रम में कुल 4 टीमें बनाई गईं, जिसमें एएसपी काशीपुर अभय सिंह,सीओ वन्दना वर्मा, कोतवाल मनोज रतूड़ी, आईटीआई थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार सिंह, एसएसआई काशीपुर प्रदीप मिश्रा, थानाध्यक्ष कुंडा, प्रभारी निरीक्षक ट्रैफिक तथा सीपीयू इंचार्ज सहित कुल 6 उपनिरीक्षक, 7 हेड कान्स्टेबल एवं 45 कांस्टेबल नियुक्त किए गए।

उपरोक्त टीमों द्वारा सड़क किनारे दुकानों पर छापामारी करते हुए अराजक तत्वों तथा मनचलों के विरुद्ध कार्यवाही की गई तथा फल सब्जी और फास्ट फूड की रेडी की आड़ में शराब पिलाने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की गई। इस क्रम में कुल 170 लोगों के चालान किए गए तथा उन्हें भविष्य में इसकी पुनरावृति ना करने की सख्त चेतावनी दी गई।

अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News

( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)

Previous
Next
Loading...
Follow us on Social Media