मुंबई में उत्तराखंड सांस्कृतिक कौथिग-2023, 12 दिनों तक दिखेंगे उत्तराखंड के रंग
25 Feb. 2023. Mumbai. महाराष्ट्र के विभिन्न शहरों में बड़ी संख्या में प्रवासी उत्तराखंडी रहते हैं, मुंबई में रहने वाले प्रवासी उत्तराखंडियों की संख्या काफी ज्यादा है, मुंबई में उत्तराखंड की संस्कृति से जुड़ा सांस्कृतिक महोत्सव कौथिक, मुंबई काफी प्रसिद्ध है। इस दौरान यहां बड़ी संख्या में उत्तराखंडी और गैर उत्तराखंडी लोग पहुंचते हैं। इस बार भी कौथिक मुंबई के आयोजन की तैयारियां शुरू हो गई हैं।
इस बार कौथिग-मुंबई का 12 दिवसीय आयोजन गुड़ी पाड़वा के दिन 22 मार्च से शुरू होने वाला है। यह उत्सव 22 मार्च से दो अप्रैल तक चलेगा। इस कार्यक्रम का आयोजन मुंबई के नेरुल स्थित रामलीला मैदान में किया जाएगा।
इस मौके पर यहां बॉलीवुड में काम कर रहे उत्तराखंड के कलाकार भी अपनी प्रस्तुति देंगे, वहीं उत्तराखंड से भी कुछ सांस्कृतिक टीमों को कौथिक, मुंबई के लिए आमंत्रित किया जा रहा है। इस उत्सव के मौके पर संगीत के क्षेत्र से जुबिन नौटियाल, पवनदीप, प्रसून जोशी और कलाकार सुधीर पांडेय, उर्वशी रौतेला, हिमानी शिवपुरी अपनी प्रस्तुति देकर उत्तराखंड का मान बढ़ाने की तैयारी कर रहे हैं।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)