Uttarakhand मीनाक्षी का गहनों से भरा बैग स्टेशन पर किसी से बदल गया, लेकिन उसकी सूझ-बूझ से वापस भी मिल गया
12 May. 2024. Nainital. धनियाकोट की रहने वाली मीनाक्षी के उस वक्त होश उड़ गये जब उन्हें एहसास हुआ कि उनका गहनों से भरा हुआ बैग किसी अन्य व्यक्ति के बैग से बदल गया है और जो बैग उनके हाथ में हैं दरअसल वो किसी और का है।
वक्त ना गंवाते हुये उन्होंने इसकी सूचना तुरन्त स्थानीय पुलिस को दी और फिर शुरू हुई बैग की खोजबीन। दरअसल भवाली के पास ये महिला वाहन के इंतज़ार में खड़ी थी। कुछ अन्य लोगों के साथ इन्होंने भी अपना बैग वहीं चौराहे पर रख दिया था। वाहन मिलने पर इन्होंने जल्दबाज़ी में बैग उठाया और चल दीं। लेकिन कुछ दूर जाने के बाद इन्हें जब समझ आया कि बैग उनका नहीं है, उनके बैग से मिलता जुलता ही दूसरा बैग है तो उनके चेहरे पर हवाईयां उड़ने लगीं।
लेकिन उन्होने समझदारी से काम लेते हुये तुरन्त इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस ने भी तुरन्त कार्यवाई करते हुये इलाके के सभी सीसीटीवी कैमरों को खंगालना शुरू किया। महिला ने बताया कि बैग में दो जोड़ी झूमके, नथ, मांगटीका, मंगलसूत्र समेत कुछ और भी गहने हैं जिनकी कुल कीमत चार लाख पचास हज़ार है। पुलिस की घंटों चली पड़ताल और रास्ते भर के सीसीटीवी कैमरों को देखने के बाद आखिरकार उस आदमी का पता चल गया जिनके पास महिला का बैग था। बुज़ुर्ग व्यक्ति ने बताया कि वो खुद एक शादी में जा रहे हैं, जिसके लिये उन्होने बैग में 20,000 रूपये रखे थे। आखिरकार दोनों ने एक दूसरे को बैग वापस किया और राहत की सांस ली।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
(नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)