![इन एक्ट्रैस के लिए खास रहा मदर्स डे, ऐसे किया सेलिब्रेट इन एक्ट्रैस के लिए खास रहा मदर्स डे, ऐसे किया सेलिब्रेट](https://mirroruttarakhand.com/wp-content/uploads/2024/05/Mothers-Day-was-special-for-these-actresses-650x300.jpg)
इन एक्ट्रैस के लिए खास रहा मदर्स डे, ऐसे किया सेलिब्रेट
12 May. 2024. Cinema Desk. मदर्स डे के मौके पर बॉलीवुड सेलेब्स ने ना सिर्फ -सेलिब्रेट किया बल्कि इस दिन को खास बनाने के लिए मां के साथ सोशल मीडिया पर फोटो भी अपलोड की, इनमें से कुछ के लिए ये पहला मदर्स डे था तो कुछ ने मां को याद किया और उनके साथ की तस्वीरों को इन्स्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया। आइये जानते हैं किस किस ने और कैसे मनाया मदर्स डे…..
सारा अली खान- एक्ट्रैस सारा अली खान ने अपने बचपन की तस्वीर शेयर की है जिसमें वो अपनी मां के साथ नज़र आ रही हैं, इसके साथ ही उन्होने एक ताज़ा तस्वीर भी पोस्ट की है और लिखा है ‘मां हमेशा उस वक्त हमारे साथ होती है जब हम परेशान होते हैं, उनका स्पर्श हमारी सारी परेशानी को खत्म कर देता है।
करीना कपूर खान- करीना ने बेटे जेह के साथ तस्वीर शेयर करते हुये लिखा है, मां शब्द का अर्थ हर किसी के लिये अलग है। मां की कोई सही या ग़लत परिभाषा नहीं होती, सबके अपने तरीके हैं और सभी सही हैं।
![](https://i0.wp.com/mirroruttarakhand.com/wp-content/uploads/2024/05/IMG-20240512-WA0222.jpg?fit=1024%2C879&ssl=1)
सोनम कपूर – सोनम के हसबैंड आनंद आहूजा ने सोनम और बेटे वायू की तस्वीर शेयर की, सोनम ने तस्वीर पर लिखा कि वो अब भी वायू से सीख रही हैं।
![](https://i2.wp.com/mirroruttarakhand.com/wp-content/uploads/2024/05/IMG-20240512-WA0223.jpg?fit=858%2C1024&ssl=1)
शिल्पा शेट्टी- शिल्पा ने अपनी मां और बहन के साथ तस्वीर साझा की है जिसमें तीनों रेड ड्रेस में नज़र आ रही हैं। हाल ही में शिल्पा ने अपनी मां के साथ वैष्णों देवी के दर्शन किये थे और ये तस्वीर भी तभी की है। इसके अलावा सुहाना खान, अनन्या पांडे, कृति सैनोन, अभिषेक बच्चन ने भी अपनी अपनी पोस्ट के ज़रिये अपनी मां से कहा हैप्पी मदर्स डे तो वहीं ऐश्वर्य़ा रॉय, टिविंकल खन्ना और दिया मिर्ज़ा ने अपने बच्चों के साथ बिताये खूबसूरत पलों को साझा किया और मां बनने के सुंदर एहसास के लिये उन्हें थैंक्स कहा।
![](https://i2.wp.com/mirroruttarakhand.com/wp-content/uploads/2024/05/IMG-20240512-WA0221.jpg?fit=903%2C1024&ssl=1)
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
(नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)