केदारनाथ मंदिर के सामने ब्वॉयफ्रेंड को प्रपोज करने वाला वीडियो वायरल, कई लोग नाराजगी भी जता रहे हैं
2 July. 2023. Dehradun. केदारनाथ मंदिर के सामने गर्लफ्रेंड की ओर से बॉयफ्रेंड को प्रपोज करने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है ,लोग इस वीडियो पर काफी गुस्सा भी जता रहे हैं।
दरअसल यह वीडियो सोशल मीडिया में पोस्ट किया गया है और इस वीडियो में दिखाया गया है कि पीले रंग के कपड़े पहने बॉयफ्रेंड और गर्लफ्रेंड पहले मंदिर में पूजा करते हैं और उसके बाद गर्लफ्रेंड की ओर से बॉयफ्रेंड को प्रपोज किया जाता है, वीडियो में रोमांटिक संगीत भी डाला हुआ है।
इस वीडियो पर लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं, कई लोगों का तो यह भी कहना है कि मंदिरों में मोबाइल ले जाने पर प्रतिबंध लगाना चाहिए। हालांकि सोशल मीडिया में कई लोग इस वीडियो को पसंद भी कर रहे हैं, यह वीडियो इस वक्त काफी वायरल हुआ हुआ है और देश भर के अलावा उत्तराखंड में भी इंटरनेट में सर्फिंग करने वाले इस वीडियो को काफी देख रहे हैं।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित ताजा समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
(नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए हमें सोशल मीडिया पर फोलो करें)