इसरो के गगनयान के क्रू मॉड्यूल रिकवरी टीम का प्रशिक्षण, भारत का मानव को अंतरिक्ष में ले जाने वाला मिशन है गगनयान
2 July. 2023. New Delhi. मिशन गगनयान की क्रू मॉड्यूल रिकवरी टीम के पहले बैच ने कोच्चि में भारतीय नौसेना की वाटर सर्वाइवल ट्रेनिंग फैसिलिटी (डब्ल्यूएसटीएफ) में प्रशिक्षण के पहले चरण को पूरा कर लिया।
अत्याधुनिक फैसिलिटी का उपयोग करते हुए भारतीय नौसेना के गोताखोरों और समुद्री कमांडो की टीम ने समुद्र की विभिन्न स्थितियों में क्रू मॉड्यूल का रिकवरी प्रशिक्षण किया।
दो सप्ताह के प्रशिक्षण कार्यक्रम में मिशन के संचालन, चिकित्सा की आपातकालीन स्थितियों में उठाए जाने वाले कदम और विभिन्न विमानों और उनके बचाव उपकरणों से परिचित होना शामिल था। प्रशिक्षण ने भारतीय नौसेना और इसरो द्वारा निर्मित एसओपी को भी सत्यापित किया।
समापन दिवस पर इसरो के ह्यूमन स्पेस फ्लाइट सेंटर के निदेशक डॉ. मोहन एम ने रिकवरी प्रदर्शनों का अवलोकन किया और टीम के साथ परस्पर बातचीत की। डब्ल्यूएसटीएफ में प्रशिक्षित टीम अब आगामी महीनों में इसरो द्वारा योजनाबद्ध टेस्ट लॉच की रिकवरी में शामिल होगी।
गगनयान भारत का महत्व कौन सी मशीन है जिसके तहत इंसान को अंतरिक्ष में ले जाया जाएगा, अंतरिक्ष से वापस आने के दौरान गगनयान करूं ऑडियो समुद्र में गिरेगा जहां से अंतरिक्ष यात्रियों को सुरक्षित लाने की जिम्मेदारी के लिए भी रूम मॉड्यूल रिकवरी प्रशिक्षण दिया गया। गगनयान का मानवरहित मिशन इसी साल भेजने की तैयारी है जबकि साल 2024 के अंत तक गगनयान के द्वारा मानव को भी अंतरिक्ष में भेजने की पूरी तैयारी चल रही है।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित ताजा समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
(नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए हमें सोशल मीडिया पर फोलो करें)