हल्द्वानी में टैंकर की चैकिंग कर रही पुलिस रह गई हैरान, अवैध शराब का जखीरा बरामद, सीएसडी का टैग लगा कर राज्य में बेच रहे थे
25 Dec. 2022. Haldwani. हल्द्वानी में जब पुलिस ने एक टैंकर को चेकिंग के लिए रोका तो चेकिंग के दौरान पुलिस हैरान रह गई, इस टैंकर के अंदर अवैध रूप से ले जाई जा रही 720 बोतल अंग्रेजी शराब की बरामद हुई है। दरअसल क्रिसमस और नए साल के त्यौहार को ध्यान में रखते हुए यहां पुलिस की ओर से बड़े पैमाने पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है, इसी दौरान इस टैंकर की भी चेकिंग की गई थी।
एसपी क्राइम जगदीश चंद्र ने जानकारी देते हुए बताया कि टीपी नगर चेक पोस्ट के बाद रुद्रपुर से आ रहे एक टैंकर को रोका गया, टैंकर की जब तलाशी ली गई तो टैंकर की बॉडी के अंदर 720 बोतल अंग्रेजी शराब की बरामद हुई। पूछताछ करने पर टैंकर में मौजूद एक व्यक्ति ने अपना नाम लच्छू निवासी मध्य प्रदेश बताया जबकि दूसरे व्यक्ति का नाम नवीन निवासी हरियाणा है। दोनों को हिरासत में लेकर पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी है।
प्रारंभिक पूछताछ में दोनों ने बताया कि वह सस्ते दाम पर हरियाणा से शराब खरीदते हैं और इस शराब पर सीएसडी का टैग लगा कर इसे हल्द्वानी और आसपास के इलाकों में, साथ ही पहाड़ी इलाकों में भी बेचते हैं।
पुलिस को शक है कि इनके साथ कुछ स्थानीय शराब कारोबारी भी मिले हुए हो सकते हैं या अवैध शराब का धंधा करने वालों की इनके साथ सांठगांठ हो सकती है। इसको देखते हुए पुलिस दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)