यहां रोड पर आए जंगली हाथी का वीडियो बनाने लगी युवती, गजराज को आ गया गुस्सा और फिर…..
16 May. 2023. Dehradun. जंगली जानवरों से छेड़छाड़ काफी भारी पड़ सकती है, ऐसा ही एक वाकिया देहरादून के डोईवाला क्षेत्र में देखने को मिला, यहां मंगलवार सवेरे-सवेरे एक जंगली हाथी आबादी वाले इलाके में आ गया।
सत्तीवाला में डोईवाला-दूधली मार्ग में सवेरे-सवेरे एक जंगली हाथी पहुंच गया, सड़क पर जंगली हाथी के आ जाने से सड़क से गुजर रहे लोगों में कौतूहल छा गया। कई लोग मार्ग में रुक कर इस जंगली हाथी का वीडियो बनाने लगे, जंगली हाथी ने सड़क से गुजर रहे कुछ वाहनों पर हमला करने की भी कोशिश की, इसी बीच स्कूटी से जा रही एक युवती ने अपनी स्कूटी रोकी और वह भी हाथी का वीडियो बनाने लगी।
वीडियो बना रही युवती को देखकर हाथी को गुस्सा आ गया, हाथी युवती के पीछे भागने लगा, युवती ने अपनी स्कूटी वहीं छोड़ दी और वह भाग गई, गुस्साए हाथी ने युवती की स्कूटी को तहस-नहस कर दिया।
इसी बीच मौके पर वन विभाग की टीम भी पहुंच गई, वन विभाग की टीम ने आतिशबाजी कर हाथी को भगाना शुरू किया, काफी देर तक हाथी वहीं चहल कदमी करते रहा, लेकिन कुछ देर के बाद हाथी भाग गया। जिस इलाके में हाथी घूम रहा था वहां एक निजी स्कूल भी था, गनीमत रही कि उस वक्त पर स्कूल का समय नहीं था।
अगर आपको भी जंगल के रास्तों से यात्रा करते हुए कभी इस तरह से जंगली हाथी दिखाई दे तो आप उसे छेड़ने की बिल्कुल भी कोशिश ना करें, वरना हालात काफी खतरनाक हो सकते हैं। करीब 2 दिन पहले ऐसे ही एक मामले में हाथी ने एक महिला को बुरी तरह से जमीन में पटक दिया, महिला घायल हो गई हालांकि उसकी जान बच गई।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित ताजा समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)