धामी कैबिनेट ने धर्मांतरण कानून सहित लिए 22 महत्वपूर्ण फैसले, हाईकोर्ट शिफ्टिंग शामिल, पढ़िए पूरी खबर
16 Nov. 2022. Dehradun. देहरादून में उत्तराखंड सरकार की कैबिनेट की एक महत्वपूर्ण बैठक हुई, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में 22 प्रस्तावों पर मुहर लगने की खबर है।
विश्वस्त सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 3 घंटे तक चली इस बैठक में नैनीताल हाई कोर्ट को हल्द्वानी शिफ्ट करने और प्रदेश में कठोर धर्मांतरण कानून लागू करने जैसे फैसले लिए गए हैं। धर्मांतरण कानून में संशोधन कर प्रदेश में जबरन धर्मांतरण को और संगेय अपराध बना दिया गया है, दोषी पाए जाने पर 10 साल की सजा का प्रावधान किया गया है। आगे पढ़िए कैबिनेट के अन्य महत्वपूर्ण फैसले….
धर्मांतरण कानून में संशोधन को मंजूरी मिल गई है।
नैनीताल हाई कोर्ट को हल्द्वानी शिफ्ट किया जाएगा, इसके लिए हाईकोर्ट की ओर से सैद्धांतिक मंजूरी मिल चुकी है।
चंपावत में आरटीओ कार्यालय खोला जाएगा।
उत्तराखंड दुकान एवं स्थापन 2022 प्रख्यापन को मंजूरी।
आवास नीति में संसोधन।
नियोजन में RWD कार्यदायी संस्था की लिमिट बढ़ाई गई।
कई विभागों की सेवा नियमावली से हो सकता है संशोधन।
आवास नीति में संसोधन को कैबीनेट से मंजूरी।
भूसे पर बढ़ाई जाएगी सब्सिडी!
कौशल विकास योजना की नियमेवाली में संसोधन।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)