Uttarakhand बीजेपी अध्यक्ष जे पी नड्डा ने विजय संकल्प यात्रा की शुरुआत की, गढ़वाल में 2660 किलोमीटर और कुमाऊं में 1890 किलोमीटर की दूरी तय करेगी
Haridwar, 18 Dec. 2021. बीजेपी द्वारा आज से हरिद्वार से विजय संकल्प यात्रा की शुरुआत की गई है। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने हरिद्वार पहुंचकर विजय संकल्प यात्रा को हरी झंडी दिखाकर उस का शुभारंभ किया, यात्रा के शुभारंभ के बाद जेपी नड्डा ने हरिद्वार में रोड शो किया।
रोड शो में विजय रथ पर जेपी नड्डा के साथ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, सांसद रमेश पोखरियाल निशंक, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत, स्वामी यतिस्वरानंद विधायक सुरेश राठौड़ ,प्रदीप बत्रा सहित पार्टी के पदाधिकारी भी मौजूद थे। रोड शो पंतदीप मैदान से शुरू हुआ, जो हर की पैड़ी अपर रोड होते हुए शिव मूर्ति चौक पर समाप्त हुआ। जेपी नड्डा ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि उत्तराखंड में विकास की एक नई कहानी हमने देखी है। पहले उत्तराखंड में यात्री आता था तो उसे पहला सिग्नल मिलता था- वनवे ट्रैफिक। फिर उसे दूसरा सिग्नल मिलता था, सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक बंद। भाजपा सरकार में अब सभी रास्ते 24 घंटे खुले मिलते हैं। नड्डा ने कहा कि उत्तराखंड में ये जो उत्साह, हर्षोल्लास और ये जो उमंग देख रहा हूं, ये इस बात को बताता है कि उत्तराखंड की जनता ने भाजपा को फिर से आशीर्वाद देने का मन बनाया है।
गढ़वाल मण्डल यात्रा का आगाज आज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड़ड़ा और सीएम पुष्कर सिंह धामी की उपस्थिती में किया गया, वहीं कुमाऊं क्षेत्र में यात्रा का प्रारंभ 19 दिसंबर को बागेश्वर से होगा जिसमें केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे।बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष कौशिक ने बताया कि विजय संकल्प यात्रा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह समेत कई वरिष्ठ केंद्रीय मंत्री, राज्य सरकार के मंत्री व संगठन के वरिष्ठ नेता समय समय पर भागीदारी करेंगे, यह यात्रा गढ़वाल क्षेत्र में 2660 किलोमीटर और कुमाऊं क्षेत्र में 1890 किलोमीटर की दूरी तय करेगी। इस दौरान यात्रा मार्ग पर विभिन्न स्थानों पर जनसभाएं स्वागत कार्यक्रम व रोड शो होंगे। यात्रा के दौरान इन 5 वर्षों में डबल इंजन की सरकार द्धारा प्रदेश में हुए विकास कार्यों की जानकारी देंगे । अब चाहे वह केंद्र की मोदी सरकार के सहयोग से सूबे को मिली 1 लाख करोड़ रुपए की परियोजनाओं की बात हो, चाहे किसानों, जवानों, महिलाओं और युवाओं के लिए चलायी जा रही योजनाओं की बात हो, चाहे केंद्र के सहयोग से राज्य में परिवहन और अन्य ढांचागत सुधारों के कार्यों की बात हो या चाहे केदारनाथ पुनिर्माण व अन्य धार्मिक और पर्यटक स्थलों में हुए विकास कार्यों की बात हो, कौशिक ने कहा कि हमने ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसेण बनाने का वादा पूरा किया, किसानो-पशुपालकों के लिए अनेक योजनाएँ शुरू की, कोरोना महामारी के खिलाफ सफलतापूर्वक लड़ाई में प्रदेश न केवल देश में अव्वल रहा बल्कि रिकॉर्ड टीकाकरण कर प्रदेश की जनता को सुरक्षित करने में भी हम सफल रहे हैं।
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर Uttarakhand Mirror से जुड़ें, अगर आप वेबसाइट पर हैं तो नीचे लाइक बटन क्लिक करें )
(अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News या गूगल पर सर्च करें Mirror Uttarakhand News)