उत्तराखंड : पुरोला विधायक ने विधायक पद से त्यागपत्र दिया, स्पीकर को सौंपा इस्तीफा
Dehradun : पुरोला, उत्तरकाशी से कांग्रेस के विधायक राजकुमार ने उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल को अपना त्यागपत्र सौंपा। पिछले दिनों कांग्रेस से विधायक राजकुमार ने दिल्ली में बीजेपी का दामन थाम लिया था जिसके बाद से कांग्रेस लगातार उन पर दलबदल को लेकर हमला कर रही थी। नेता प्रतिपक्ष ने उनकी सदस्यता खत्म करने को लेकर विधानसभा अध्यक्ष से आग्रह भी किया था और माना जा रहा था कि अगर इस मामले में सुनवाई होती तो उनकी सदस्यता चली जाती, ऐसे में विधायक ने पहले ही विधायकी से इस्तीफा दे दिया।
पुरोला से विधायक राजकुमार ने उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल को अपना इस्तीफा सौंप दिया, राजकुमार हाल ही में कांग्रेस पार्टी छोड़कर भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए थे। आपको बता दें कि उत्तरकाशी जिले की पुरोला सीट से विधायक रहे राजकुमार देहरादून जिले की सहसपुर सीट से भी 2007-12 तक विधायक रह चुके हैं। हालांकि 2012 में पुरोला से बीजेपी का टिकट न मिलने पर उन्होंने निर्दलीय के रूप में चुनाव लड़ा था, लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा। साल 2017 में वह कांग्रेस के टिकट पर पुरोला से जीतकर विधानसभा में पहुंचे।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)