Uttarakhand इतिहास बना, दुबारा मजबूत बहुमत से बीजेपी सरकार, लेकिन सीएम पुष्कर सिंह धामी चुनाव हारे
10 March 2022. Dehradun. उत्तराखंड में राजनीतिक तौर पर इतिहास बन गया है यहां प्रचंड बहुमत के साथ दोबारा बीजेपी की सरकार बन गई है और राज्य में यह किसी सरकार का दोबारा सत्ता में आना पहली बार हुआ है। बीजेपी को 70 में से 47 सीट मिली है जबकि कांग्रेस को 19 सीट, वहीं अन्य को 4 सीटें मिली हैं। बीजेपी को झटका भी लगा, बीजेपी के राज्य में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ही चुनाव हार गए हैं। इससे पहले आज कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत भी चुनाव हार गए हैं। धामी को करीब साढे 6 हजार मतों से चुनावी हार मिली है। उत्तराखंड में भारतीय जनता पार्टी ने सीएम पुष्कर सिंह धामी के चेहरे पर चुनाव लड़ा। परिणामस्वरूप भारतीय जनता पार्टी 48 सीटों पर जीती ह। विशेषज्ञों का कहना है कि यहां कोरोना टीकाकरण और पीएम नरेन्द्र मोदी का सीधा असर दिख रहा है।
बहुमत की ओर बढ़ रही भाजपा के मौजूदा सीएम की हार से भाजपा कार्यकर्ताओं के चेहरे भी मुरझाए हैं। हालांकि वह सरकार बनाने को लेकर उत्साहित नजर आ रहे हैं। इसी के साथ उत्तराखंड में इस बार भी यह मिथक बना रहा कि मौजूदा सीएम के चुनाव लड़ने पर वह जीत दर्ज नहीं करा पाते। मुख्यमंत्री पुष्कर धामी खटीमा विधानसभा सीट पर चुनाव लड़े, जिन्हें कांग्रेस के भुवन कापड़ी ने हराया। हालांकि बीजेपी के नवनिर्वाचित विधायकों में से कई विधायकों ने पुष्कर सिंह धामी को ही मुख्यमंत्री बनाने के लिए वकालत की है और उनके लिए अपनी सीट छोड़ने की बात भी कही है।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)