Uttarakhand यमन का नागरिक मिला कोरोना संक्रमित, ओमिक्रोन की जांच के लिए भेजा सेंपल, अधिकारियों में हड़कंप
19 Dec. 2021. भगवानपुर। हरिद्वार के भगवानपुर के ग्राम किशनपुर के पास होमटेल होटल में ठहरे यमन देश के नागरिक के कोरोना संक्रमित पाए जाने से हड़कंप मच गया है। जिलाधिकारी के आदेश के बाद देर रात होटल पहुंचे स्वास्थ्य विभाग की टीम ने होटल के समस्त स्टाफ का सैंपल लिए साथ ही होटल को कंटेनमेंट जोन घोषित कर सील कर दिया गया साथ होटल में ठहरे और होटल स्टाफ सहित 58 लोगो के सेम्पल जाँच के लिए भेजे गए है। अधिकारियों के अनुसार विदेशी नागरिक का सैंपल कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन की जांच के लिए भेजा जाएगा।शनिवार सुबह प्रशासनिक अधिकारियों को सूचना मिली थी कि भगवानपुर के किशनपुर समीप स्थित होमटेल होटल में एक यमन का नागरिक ठहरा हुआ है। सूचना मिलते ही अधिकारियों ने स्वास्थ्य विभाग की टीम को मौके पर भेजकर युवक का सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा। देर शाम सैंपल की रिपोर्ट पॉजिटिव आई तो प्रशासन के साथ ही स्वास्थ्य विभाग में भी हड़कंप मच गया।
अधिकारियों ने तुरंत मामले की जानकारी जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय को दी। इसके बाद जिलाधिकारी ने तुरंत स्वास्थ्य विभाग की टीम को होटल में भेज कर वहां के समस्त स्टाफ के सैंपल लेने के निर्देश दिए। निर्देशों के अनुसार देर रात भगवानपुर सीएससी प्रभारी विक्रांत सिरोही टीम के साथ होटल पहुंचे। बताया कि होटल में करीब 58 लोगों ( जिनमे होटल स्टाफ और ठहरे हुए लोग )का सैंपल लेकर टेस्ट के लिए भेजा गया है। जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय ने बताया कि यमन नागरिक सहित वहा ठहरे लोगो सहित होटल स्टाफ मिलकर लगभग 58 लोगो के सेम्पल टेस्ट के लिए भेजा गया है। यदि रिपोर्ट नेगिटिव आती है तब उन लोगो को एक सप्ताह एतिहातन रखा जायेगा। उन्होंने बताया कि चूँकि ओमिक्रोण वेरियंट के लक्षण एक सप्ताह बाद ही दीखते है लिहाजा एतिहात के तौर पर सभी को निगरानी में रखते हुए होटल को सील करते हुए कन्टेनमेंट जोन घोषित किया गया है। उन्होंने बताया कि यमन नागरिक यहां ठहरा हुआ है, उसको क्वारंटाइन कर दिया गया है साथ ही सैंपल कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन की जांच के लिए भेजा जाएगा। वही एसडीएम ब्रिजेश कुमार तिवारी ने बताया कि युवक के संक्रमित पाए जाने के बाद डीएम के आदेश पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने लोगों के सैंपल ले लिए हैं साथ ही होटल को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है। टीम में थानाध्यक्ष पीडी भट्ट, एसआई विपिन कुमार, त्रिभवन सिंह, सचिन कुमार आदि मोजूद रहे हैं।
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर Uttarakhand Mirror से जुड़ें, अगर आप वेबसाइट पर हैं तो नीचे लाइक बटन क्लिक करें )
(अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News या गूगल पर सर्च करें Mirror Uttarakhand News)