Uttarakhand : इन वाहनों के मालिक 20 अप्रैल तक लगायें जीपीएस डिवाइस, नहीं तो कार्रवाई तय, पूरी खबर पढ़ें
29 March. 2022. Dehradun. उत्तराखंड में अब दुपहिया और तिपहिया वाहनों को छोड़कर हर यात्री वाहन और नेशनल परमिट वाले मालवाहक वाहनों में जीपीएस लगाना अनिवार्य होगा। इसके लिए राज्य परिवहन विभाग की ओर से 20 अप्रैल की तारीख तय की गई है। 20 अप्रैल तक ऐसा नहीं करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी, परिवहन सचिव रंजीत कुमार सिन्हा की ओर से इसके आदेश जारी कर दिए गए हैं।
दरअसल केंद्र सरकार की ओर से 2019 में ही देश के सभी यात्री वाहनों और मालवाहक वाहनों में जीपीएस लगाने का निर्णय लिया गया था, लेकिन कोरोनावायरस महामारी के कारण इस निर्णय को कार्यान्वित करने में देरी हो गई थी। इसके बाद अब राज्य सरकार की ओर से 20 अप्रैल की डेडलाइन जारी कर दी गई है। सभी क्षेत्रीय परिवहन अधिकारियों को आदेश जारी कर दिए गए हैं कि 20 अप्रैल तक दोपहिया और तिपहिया वाहनों को छोड़कर सभी यात्री और मालवाहक वाहनों में जीपीएस डिवाइस लगाना सुनिश्चित करें।
परिवहन विभाग की ओर से इसे यात्रियों की सुरक्षा और वाहन को ट्रैक करने के लिए एक अच्छा कदम बताया जा रहा है। अब तक प्रदेश में करीब 15000 वाहनों में जीपीएस डिवाइस लगाई जा चुकी है, विभाग का कहना है कि 20 अप्रैल की तारीख तक सभी बचे हुए वाहनों में जीपीएस डिवाइस लगाने का काम पूरा कर लिया जाएगा। इन सभी वाहनों का डाटा परिवहन विभाग के क्षेत्रीय और राज्य कंट्रोल रूम में जुड़ा हुआ रहेगा, वाहन द्वारा रास्ता भटकने या किसी दुर्घटना की स्थिति में इन संबंधित कंट्रोल रूम को तुरंत जानकारी मिल जाएगी। इसके अलावा किसी यात्री द्वारा पैनिक बटन दबाने पर भी कंट्रोल रूम को जानकारी मिल जाएगी और तुरंत कार्रवाई सुनिश्चित हो पाएगी।
जीपीएस डिवाइस लगाने के लिए राज्य सरकार की ओर से 15 कंपनियों के साथ करार किया गया है, वाहनों में जीपीएस डिवाइस लगाने का खर्चा 8 से 10 हजार रुपये के बीच आएगा। जीपीएस डिवाइस के खराब होने पर भी इन्हीं कंपनियों के द्वारा जीपीएस डिवाइस को बदला जाएगा।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)