उत्तराखंड : 4 जिलों के लिए भारी बर्फबारी का अलर्ट, उत्तरकाशी में आ सकता है एवलांच
उत्तराखंड के मौसम को लेकर हमारे द्वारा आपको दी जा रही हर बड़ी जानकारी लगभग सही हो रही है, जैसा कि हमने आपको बताया था कि उत्तराखंड के कई जिलों में 26 और 27 नवंबर को बर्फबारी हो सकती है और मैदानी इलाकों में बारिश भी हो सकती है, उत्तराखंड के कई उच्च हिमालयी जिलों में मंगलवार से बर्फबारी भी हो रही है, अधिकतर जिलों में बादल छाए हुए हैं और मैदानी इलाकों में बूंदाबांदी भी हो रही है, चारों धामों सहित चमोली और पिथौरागढ़ जिले के ऊंचाई वाले इलाकों में मंगलवार से लगातार बर्फबारी हो रही है, अब मौसम विभाग की ओर से आज बुधवार के मौसम को लेकर चेतावनी जारी की गई है, मौसम विभाग का कहना है कि आज राज्य के 4 जिलों में भारी बर्फबारी हो सकती है वहीं उत्तरकाशी में एवलांच आने की भी संभावना है।
मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार आज राज्य के उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग और पिथौरागढ़ जिलों में भारी बर्फबारी का अलर्ट जारी किया गया है। उन्होंने बताया कि देहरादून, नैनीताल, टिहरी, पौड़ी और हरिद्वार जिले में बुधवार को ओले भी पड़ सकते हैं। वहीं मौसम विभाग ने उत्तरकाशी में हिमस्खल की चेतावनी जारी की है, बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री, यमुनोत्री और हेमकुंड साहिब के साथ ही गढ़वाल और कुमाऊं में ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फ गिर रही है, मंगलवार को मसूरी, पौड़ी, रुद्रप्रयाग, नैनीताल, अल्मोड़ा, बागेश्वर और हरिद्वार में हल्की बारिश हुयी, वहीं चार धाम के साथ ही उत्तरकाशी जिले में हर्षिल और सुक्की टॉप पर रुक-रुक कर बर्फबारी का दौर जारी है।
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने के लिए और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)