उत्तराखंड मौसम अलर्ट : पांच जिलों में बर्फबारी की आशंका, मैदानी इलाकों में तापमान गिरने के आसार
उत्तराखंड के पांच जिलों के लिए मौसम विभाग की ओर से बर्फबारी की आशंका जारी की गई है, मौसम केंद्र का कहना है कि इन जिलों के ऊंचाई वाले इलाकों में भारी बर्फबारी हो सकती है।
मौसम केंद्र की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों के 3500 मीटर और इससे अधिक ऊंचाई वाले ज्यादातर इलाकों में आज बर्फबारी हो सकती है। राज्य के अन्य इलाकों में अभी मौसम सामान्य बना हुआ है, मैदानी इलाकों में अभी कोहरे की समस्या शुरू नहीं हुई है लेकिन अगर ऊंचे पहाड़ों में बर्फबारी के कारण तापमान में गिरावट आती है तो मैदानी इलाकों में ठंड बढ़ेगी, हालांकि मैदानी इलाकों में सवेरे और शाम को ठंड बढ़नी शुरू हो गई है।
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)