उत्तराखंड में नया साल मनाने पहुंचे हजारों पर्यटक, अराजकता को रोकने के लिए पुलिस बल सतर्क
2019 को अलविदा कहने और 2020 का स्वागत करने के लिए हजारों की संख्या में पर्यटक उत्तराखंड के पर्यटन स्थलों में पहुंच चुके हैं, पर्यटकों की आवाजाही को देखते हुए पुलिस प्रशासन की ओर से सारी व्यवस्थाएं कर ली गई हैं, यातायात की व्यवस्था सुचारू तरीके से चले इसकी भी व्यवस्था की गई है। पर्यटक स्थलों पर किसी तरह का हुड़दंग ना हो इसके लिए भी पुलिस को सतर्क कर दिया गया है।
नैनीताल, मसूरी, चोपता, औली और राज्य के दूसरे जिलों में मौजूद पर्यटक स्थलों की ओर पर्यटकों ने अपना रुख किया है। उत्तरकाशी जिले के मोरी ब्लॉक के सांकरी, हरकीदून, केदारकांठा रूट पर करीब तीन हजार ट्रैकर व पर्यटक और हर्षिल व रैथल, दयारा में करीब एक हजार पर्यटक पहुंच गए हैं। पर्यटकों की आवाजाही को देखते हुए ट्रांसपोर्ट और होटल व्यवसायियों में खुशी की लहर है, वहीं विभिन्न पर्यटक स्थलों पर नए साल का जश्न मनाने के लिए पर्यटन उद्योग से जुड़े लोगों ने विशेष व्यवस्थाएं की हैं। अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें….Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)