Skip to Content

उत्तराखंड – दोनों साथ स्कूल जाती थीं और अर्थी भी साथ में उठी, पूरे गांव में मातम

उत्तराखंड – दोनों साथ स्कूल जाती थीं और अर्थी भी साथ में उठी, पूरे गांव में मातम

Closed
by February 11, 2019 News

उत्तराखंड के कोटद्वार के बीरोंखाल ब्लॉक के बापता गांव के लिए रविवार का दिन काफी दुख भरा रहा, इस गांव की दो जवान बेटियों की अर्थी को गांव वालों ने चिता के सुपुर्द किया, पूरे गांव में शोक की लहर थी, हर कोई रो रहा था और लड़कियों के परिवार वालों पर तो मानो आसमान ही टूट चुका था ।

 two-girls-students-died-due-to-drown-in-river dehradun

दरअसल आठ फरवरी की सुबह बीरोंखाल ब्लॉक के ग्राम बापता निवासी कक्षा नौ की छात्रा अमीषा (14) पुत्री दिनेश रावत और कक्षा छह की छात्रा नेहा (11) पुत्री शिशुपाल सिंह रावत घर से विद्यालय के लिए रोज की तरह साथ निकलीं, दोनों ने हमेशा की तरह पक्के पुल को छोड़कर जल्दबाजी में और छोटे रास्ते के चक्कर में नदी में रखे बल्ली के सहारे नदी पार करने की कोशिश की, लेकिन उस दिन बारिश के कारण पानी ज्यादा था और दोनों नदी में गिर कर बह गयीं ।

Image result for two-girls-students-died-due-to-drown-in-river dehradun

अमीषा का शव उसी दिन मिल गया था लेकिन उसके पिता के विदेश में रहने के कारण रविवार को उसका अंतिम संस्कार किया जा रहा था, दो दिन से बचाव दल नेहा का शव खोज रहे थे लेकिन वो नहीं मिल रहा था, पर रविवार दिन में वो भी रेत में दबा मिल गया ।

उसके बाद गांव की दोनों जवान लड़कियों का अंतिम संस्कार किया गया, पूरे गांव के लिए ये दिन काफी दुखद था ।

आगे पढ़ें… उत्तराखंड में मणिकर्णिका फिल्म की कंगना रनौत के कारण एक घर से 71,000 रुपये चोरी

( हमसे जुड़ने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें )

Mirror News

Previous
Next
Loading...
Follow us on Social Media