उत्तराखंड – दोनों साथ स्कूल जाती थीं और अर्थी भी साथ में उठी, पूरे गांव में मातम
उत्तराखंड के कोटद्वार के बीरोंखाल ब्लॉक के बापता गांव के लिए रविवार का दिन काफी दुख भरा रहा, इस गांव की दो जवान बेटियों की अर्थी को गांव वालों ने चिता के सुपुर्द किया, पूरे गांव में शोक की लहर थी, हर कोई रो रहा था और लड़कियों के परिवार वालों पर तो मानो आसमान ही टूट चुका था ।
दरअसल आठ फरवरी की सुबह बीरोंखाल ब्लॉक के ग्राम बापता निवासी कक्षा नौ की छात्रा अमीषा (14) पुत्री दिनेश रावत और कक्षा छह की छात्रा नेहा (11) पुत्री शिशुपाल सिंह रावत घर से विद्यालय के लिए रोज की तरह साथ निकलीं, दोनों ने हमेशा की तरह पक्के पुल को छोड़कर जल्दबाजी में और छोटे रास्ते के चक्कर में नदी में रखे बल्ली के सहारे नदी पार करने की कोशिश की, लेकिन उस दिन बारिश के कारण पानी ज्यादा था और दोनों नदी में गिर कर बह गयीं ।
अमीषा का शव उसी दिन मिल गया था लेकिन उसके पिता के विदेश में रहने के कारण रविवार को उसका अंतिम संस्कार किया जा रहा था, दो दिन से बचाव दल नेहा का शव खोज रहे थे लेकिन वो नहीं मिल रहा था, पर रविवार दिन में वो भी रेत में दबा मिल गया ।
उसके बाद गांव की दोनों जवान लड़कियों का अंतिम संस्कार किया गया, पूरे गांव के लिए ये दिन काफी दुखद था ।
आगे पढ़ें… उत्तराखंड में मणिकर्णिका फिल्म की कंगना रनौत के कारण एक घर से 71,000 रुपये चोरी
( हमसे जुड़ने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें )
Mirror News