Skip to Content

उत्तराखंड : विधानसभा का विशेष सत्र आयोजित, एससी और एसटी के लिए अगले 10 साल के लिए आरक्षण का अनुमोदन मकसद

उत्तराखंड : विधानसभा का विशेष सत्र आयोजित, एससी और एसटी के लिए अगले 10 साल के लिए आरक्षण का अनुमोदन मकसद

Closed
by January 7, 2020 News

आज उत्तराखंड में विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया गया , अनुसूचित जाति और जनजाति के लिए 10 साल और आरक्षण बढ़ाने के संसद के फैसले का अनुमोदन उत्तराखंड विधानसभा के द्वारा किया गया। दरअसल केंद्र सरकार द्वारा संविधान में दी गई व्यवस्था के अनुसार अनुसूचित जाति और जनजाति के लिए अगले 10 साल के लिए आरक्षण की अवधि को बढ़ाया गया है। लोकसभा और राज्यसभा इस प्रस्ताव को पारित कर चुकी हैं। अब देश के आधे से अधिक राज्यों की विधानसभाओं से भी इसका अनुमोदन जरूरी है। इसी कारण ये विशेष सत्र बुलाया गया। वहीं इस विशेष सत्र के दौरान विपक्षी विधायकों ने कई जनहित के मुद्दों को उठाने के लिए तैयारी की हुई थी। Special Session of Uttarakhand Assembly. 6 January, Tuesday.

इससे पहले विशेष सत्र के दौरान देहरादून शहर में किसी तरह की रैली, विधानसभा घेराव या प्रदर्शन की संभावना को देखते हुए पुलिस प्रशासन और देहरादून यातायात पुलिस ने पूरी तैयारी कर ली थी। ऐसी किसी भी परिस्थिति में देहरादून में यातायात जाम की समस्या पैदा ना हो, इसके लिए विशेष तैयारी की गई। अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें….Mirror Uttarakhand News

( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें) 

Previous
Next
Loading...
Follow us on Social Media