Dehradun News महंगे प्याज के बीच यहां आपके लिए 48 रुपये किलो में व्यवस्था, साथ में थैला लाना जरूरी है
देहरादून वालों के लिए काफी अच्छी खबर है, पूरे उत्तर भारत में जहां इस वक्त प्याज के दाम बड़े हुए हैं वही देहरादून में आपके लिए 48 रुपये प्रति किलो के हिसाब से प्याज की व्यवस्था की जा रही है।
दरअसल निरंजनपुर सब्जी मंडी में आज से 48 रुपये किलो प्याज के लिए मंडी समिति और खाद्य आपूर्ति विभाग के अधिकारियों ने मंडी के थोक व्यापारियों के साथ बैठक के बाद यह व्यवस्था की है।
दरअसल उत्तर भारत में इस वक्त प्याज के दाम काफी बढ़े हुए हैं, बाजार में प्याज 70 से 100 रुपये प्रति किलो के बीच मिल रहा है, इसको देखते हुए कालाबाजारी रोकने के लिए छापे मारने और दी गई सीमा तक ही प्याज रखने के निर्देश दिए हैं , इसके बावजूद भी प्याज की कीमतों में अभी ज्यादा नियंत्रण नहीं हो पा रहा है।
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)