उत्तराखंड : एक विदेशी पुलिस कस्टडी से भाग जंगल में रात को छुपा, पक्षी मार कर खाए लेकिन फिर जो हुआ पढ़ें
उत्तराखंड पुलिस की पकड़ में एक गंभीर अपराध में लिप्त विदेशी आरोपी आया, पुलिस उसे अपनी कस्टडी में अदालत में पेश करने को ले जा रही थी कि तभी वो पुलिस कस्टडी से भाग गया, आरोपी कस्टडी से भागकर जंगल में चला गया, उसने जंगल में रात पेड़ के ऊपर बिताई, दो-तीन दिनों तक इसी तरह वह जंगल में रहा, उसने पक्षी मारकर खाए और वह किसी तरह देश छोड़कर भागने वाला था कि उसे एक बड़ा झटका लगा।
दरअसल बीती नौ नवंबर की रात्रि में चंपावत जिले में बनबसा पुलिस ने नेपाल के गणेश बोहरा पुत्र विष्णु बोहरा निवासी ग्राम सुईल वार्ड नंबर 11 को 5.750 किलो चरस के साथ गिरफ्तार किया था। अगले दिन दस नवंबर को पुलिस मेडिकल कराने के बाद आरोपी तस्कर को चंपावत कोर्ट में पेशी के लिए ले जा रही थी। इस बीच बस्तिया व आंठों मिल के पास चरस तस्कर चकमा देकर जंगल में भाग गया। तस्कर नेपाल भागने की फिराक में था और इसने चंपावत और नैनीताल जिले की सीमा पर जंगलों में रात बिताई, रात को यह पेड़ों पर रहता था और उसने जंगल में जंगली मुर्गी और दूसरे पक्षियों को मारकर अपनी भूख मिटाई। जब ये तस्कर बूम के जंगलों में बिल्कुल नेपाल सीमा के करीब पहुंचने वाला था तभी पुलिस की एक टीम वहां पहुंच गई, पुलिस ने तस्कर को अपनी गिरफ्त में ले लिया है, सही वक्त पर पुलिस के वहां पहुंच जाने से तस्कर को काफी बड़ा झटका लगा।
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)