उत्तराखंड सावधान : ठंड में अंगीठी का उपयोग थोड़ा संभलकर, आज मांं-बेटी की चली गई जान
उत्तराखंड में अब ठंड पड़ने लगी है, उंचे पहाड़ी इलाकों में तो बर्फबारी भी शुरू हो गई है। वहीं राज्य के अन्य पहाड़ी हिस्सों सहित मैदानी हिस्सों में सवेरे-शाम को ठंड बढ़ने लगी है। ऐसे में लोग अंगीठी का उपयोग करना शुरू कर देते हैं, लेकिन अंगीठी का उपयोग करते हुए आपको सावधान रहने की जरूरत है। ये काफी खतरनाक भी हो सकता है, आज ही उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में अंगीठी के कारण एक मां -बेटी की मौत हो गई है।
रुद्रप्रयाग के तिलवाड़ा के धारकोट मठियाणा गांव में हनुमंत सिंह की पत्नी सुमन 24 वर्ष और तीन माह की बेटी व हनुंमत की मां घर में रहते थे। ठंड बढ़ने के कारण कल रात सुमन ने अपने कमरे में अंगीठी रखी और अपनी बच्ची के साथ सो गई, सवेरे जब देर तक दरवाजा नहीं खुला तो सुमन की सास ने अंदर जाकर देखा, अंदर दोनों मृत पड़े थे ।दरअसल अंगीठी से कमरे में गैस बनने के कारण मां बेटी की मौत हो गई, इसलिए यदि आप भी सर्दियों में अंगीठी का उपयोग कर रहे हैं तो ध्यान रखें कि बंद कमरे में अंगीठी का उपयोग ना करें, अगर आप कमरे में अंगीठी रखते हैं तो वहां दरवाजे खिड़कियां खुला छोड़े ताकि कमरे के अंदर गैस बनने से किसी का दम न घुटे।
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)