उत्तराखंड : कॉर्बेट नेशनल पार्क और राजाजी टाइगर रिजर्व पर्यटकों के लिए खुले, कॉर्बेट के सभी गेस्ट हाऊस फुल
राजाजी टाइगर रिजर्व की चीला, रानीपुर व मोतीचूर रेंज को पर्यटकों के लिए शुक्रवार को पूजा अर्चना के साथ खोल दिया गया, वहीं कार्बेट नेशनल पार्क का ढिकाला पर्यटन जोन भी शुक्रवार से देश-विदेश के पर्यटकों के लिए खोल दिया गया है।
दरअसल मानसून सत्र के कारण हर साल 15 जून को कार्बेट नेशनल पार्क का ढिकाला पर्यटन जोन पर्यटकों के लिए बंद कर दिया जाता है। इसी तरह राजाजी टाइगर रिजर्व की चीला, रानीपुर व मोतीचूर रेंज को भी मानसून के समय पर्यटकों के लिए बंद कर दिया जाता है। पर्यटकों में कार्बेट को लेकर इतना उत्साह है कि कार्बेट पार्क के सभी डाक बंगले पर्यटकों से फूल हो चुके हैं, जनवरी तक पार्क की एडवांस बुकिंग हो चुकी है। आपको बता दें कि दोनों ही पार्क में एशियाई हाथी, भालू, कोबरा, जंगली सुअर, सांभर, खरगोश, हिरन व बाघ आदि वन्यजीव पर्यटकों के विशेष आकर्षण का केंद्र रहते हैं। पर्वतों की सुंदरता, घाटियों और नदियों के मनोरम दृश्यों का लुत्फ भी पार्क में घूमने आने वाले पयर्टकों को मिलता है।
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)