उत्तराखंड : प्राइमरी टीचर के तबादले पर फूट-फूट कर रोने लगा पूरा गांव, पहाड़ों में ही दिखती है ऐसी आत्मीयता
स्कूल के बच्चों और महिलाओं के आँखों से अविरल बहती अश्रुओं की धारा, रुंधे हुये गले, सिसकती सिसकियाँ, फूट-फूट कर रोते लोग ये दृश्य किसी बेटी के मायके से ससुराल जाने का नहीं है बल्कि जनपद रूद्रप्रयाग के अगस्तयमुनि ब्लाक के राजकीय प्राथमिक विद्यालय धारकोट का है। कुछ दिनों पहले इस विद्यालय की अध्यापिका सुरेशी पंवार का प्रमोशन रा प्रा वि लदोली में प्रधानाध्यापिका के पद पर हुआ। जिसके बाद ग्रामीणों द्वारा विदाई समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें ग्रामीणों ने उनका तबादला दूसरी जगह होने पर बेटी की तरह विदा किया और भावभीनी विदाई दी।
इस अवसर पर क्या बच्चे, क्या बुजुर्ग हर किसी की आँखों में बहती आसुंओ की धारा बंया कर रही थी कि शिक्षिका का जाना उनके लिए कितना दुखदाई था। ऐसी भावभीनी विदाई हर किसी के शिक्षिका के हिस्से में नहीं आती है। शिक्षिका के विदाई समारोह में जिस तरह से अभूतपूर्व जनसैलाब उमड़ा उसने ये साबित कर दिया है की आज भी हमारे बीच शिक्षा की अलख जगाने वाले कई शिक्षक और शिक्षिकाएं मौजूद है, जो दूसरों के लिए किसी प्रेरणास्रोत से कम नहीं है। जिससे आमजन का सरकारी स्कूलों के प्रति भरोसा और विश्वास बढता है।
( उत्तराखंड के नंबर वन न्यूज और व्यूज पोर्टल Mirror Uttarakhand से जुड़ने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें )
Sanjay Chauhan, Journalist