Skip to Content

होनहार शहीद पायलट को श्रद्धांजलि देने खुद पहुंची रक्षामंत्री, जन्मदिन को हुआ था शहीद

होनहार शहीद पायलट को श्रद्धांजलि देने खुद पहुंची रक्षामंत्री, जन्मदिन को हुआ था शहीद

Closed
by February 5, 2019 News

बंगलूरू में विमान हादसे में शहीद हुए वायुसेना के स्क्वाड्रन लीडर सिद्धार्थ नेगी के परिवारजनों से मिलने के लिए आज रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमन देहरादून में थीं। दरअसल बेंगलुरू स्थित हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड हवाई अड्डे पर भारतीय वायुसेना का मिराज 2000 प्रशिक्षक विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ था। जिसमें दो पायलट शहीद हो गए थे। इनमें से एक पायलट सिद्धार्थ नेगी देहरादून के वसंत विहार का रहने वाला था।

आपको बता दें कि सिद्धार्थ ने बारहवीं तक की शिक्षा गढ़ी कैंट स्थित सेवन ओक्स स्कूल से ली थी, इनके पिता बलवीर सिंह नेगी सीबीसीआईडी से रिटायर होकर फिलहाल देहरादून स्थित एक यूनिवर्सिटी में प्रशासनिक अधिकारी के रूप मेंं कार्यरत हैं । शहीद सिद्धार्थ की शादी भी ढाई साल पहले ही हुई थी और उनकी पत्नी भी एयरफोर्स में हैं। जिस दिन ये हादसा हुआ था उस दिन सिद्धार्थ का जन्मदिन भी था।

(हमसे जुड़ने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)

Mirror News

Previous
Next
Loading...
Follow us on Social Media