तय हो गई है बदरीनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री के कपाट खुलने की तिथि, 10 मई को खुलेंगे बदरीनाथ के कपाट
बद्रीनाथ मंदिर के कपाट खुलने की तारीख तय हो गई है नरेंद्र नगर राज महल में पूजा पाठ के बाद तारीख तय की गई ! कपाट 10 मई को सुबह 4 बजकर 15 मिनट पर पूरे विधान के साथ खोले जाएंगे, राजा मनुजेंद्र शाह की उत्तराधिकारी रानी सीरजा ने कपाट खुलने की तिथि की घोषणा की ! दरअसल नरेंद्रनगर राजघराने से गाडू घड़ा (तेल कलश) बदरीनाथ पहुंचाया जाता है, फिर इसी तेल से भगवान बदरीनाथ का दीपक जलाया जाता है और कपाट खोल दिये जाते हैं।
इसके साथ ही गंगोत्री, यमुनोत्री के कपाट खोलने का शुभ मूहूर्त निकाला गया, गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट अक्षय तृतीया को खोले जायेंगे । जबकि केदारनाथ धाम के कपाट खोलने का शुभ मुहूर्त शिवरात्रि के दिन उखीमठ में तय किया जाएगा ।
वहीं उत्तराखंड प्रशासन भी कपाट खुलने से पहले चार धाम यात्रा का प्रबंध करना शुरू कर देता है।
(हमसे जुड़ने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)
Mirror News