उत्तराखंड BJP में बड़े बदलावों की तैयारी, मंत्रीमंडल विस्तार भी संभव, जे पी नड्डा ने देहरादून में की समीक्षा
उत्तराखंड बीजेपी में बड़े बदलाव की तैयारी चल रही है, बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा के उत्तराखंड दौरे से ये बात और पक्की हो गई है। कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शुक्रवार दिन भर देहरादून में बीजेपी के सांसद, विधायक, बीजेपी संगठन के पदाधिकारियों और कई अन्य महत्वपूर्ण लोगों से मुलाकात की।
सवेरे नड्डा का देहरादून पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया, शहर में बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने नड्डा का फूल- मालाओं से स्वागत किया। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट सहित दूसरे पदाधिकारी और मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने नड्डा का स्वागत किया। महानगर महिला मोर्चा से जुड़ी महिलाओं ने केसरिया पगड़ी पहनकर रिस्पना पुल से बलवीर रोड स्थित भाजपा प्रदेश कार्यालय तक स्कूटर रैली निकाली। इधर, फव्वारा चौक पर राजपुर विधानसभा के कार्यकर्ताओं ने पुष्प वर्षा कर कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष का स्वागत किया।शाम को देहरादून में बूथ अध्यक्ष सम्मेलन को संबोधित करते हुए जेपी नड्डा ने कहा कि केंद्र और राज्य दोनों जगह बीजेपी की मजबूत सरकार हैं इसलिए बीजेपी की डबल इंजन की सरकार से राज्य को फायदा हो रहा है । नड्डा ने इस मौके पर केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के कई निर्णय गिनाए तो वहीं भ्रष्टाचार मुक्त सरकार देने के लिए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की भी सराहना की।
जहां एक ओर नड्डा ने राज्य में सरकार के ढाई साल के कार्यकाल की समीक्षा की है तो वहीं हाल के पंचायत चुनाव में मजबूत तौर पर सफल रही बीजेपी को सांगठनिक तौर पर और मजबूत करने के लिए जल्दी ही बीजेपी संगठन में किए जाने वाले बदलाव पर भी मंत्रणा की है। दरअसल पार्टी को प्रदेश में नए प्रदेश अध्यक्ष की नियुक्ति भी करनी है, कुछ लोग वर्तमान कार्यकारी अध्यक्ष अजय भट्ट को ही अध्यक्ष बनाए रखना चाहते हैं जबकि पार्टी का एक तबका राज्य संगठन में नए चेहरों को आगे करने की वकालत कर रहा है। इन्हीं सब पहलुओं को देखते हुए और जल्द ही होने वाले बीजेपी संगठन के चुनावों को देखते हुए नड्डा की ये यात्रा काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है, सूत्रों के अनुसार त्रिवेन्द्र मंत्रीमंडल में खाली पड़ी सीटों को भरने पर भी नड्डा ने विचार विमर्श किया है।
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)