उत्तराखंड में ऐसी पहली घटना, तमंचा दिखा गुंडागर्दी और वसूली करते मिली युवती, इलाके को दहशत में रखा
उत्तराखंड में अपने तरह की एक पहली घटना सामने आई है यहां एक युवती तमंचे के बल पर गुंडागर्दी और वसूली करते हुए पाई गई, युवती ने न सिर्फ एक डकैत से तमंचा लिया बल्कि उसने पूरे इलाके में दहशत मचा रखी थी। काफी मशक्कत के बाद पीछा कर पुलिस ने युवती को गिरफ्तार कर लिया है और उसे जेल भेज दिया है।
ये घटना उधमसिंह नगर के रुद्रपुर के ट्रांजिट कैंप की है। ट्रांजिट कैंप में तमंचे के बल पर अवैध वसूली करने वाली युवती को पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया। उसने तमंचा ट्रांजिट कैंप में डकैती के आरोपित से लिया था, शनिवार को सूचना मिली कि मोनी गोल मढ़इया से होते हुए मछली बाजार की ओर जा रही है। इस पर ट्रांजिट कैंप पुलिस मछली बाजार पहुंच गई, जहां पुलिस को देख मोनी भागने लगी। इस पर पुलिस कर्मियों ने पीछा कर उसे दबोच लिया। तलाशी में उसके पास से एक तमंचा और कारतूस भी बरामद हुआ। दरअसल मोदी के खिलाफ पिछले कुछ दिनों से ही शिकायत मिल रही थी कि वह इलाके में तमंचे के बल पर गुंडागर्दी और अवैध वसूली कर रही थी, स्थानीय लोगों में मोनी ने दहशत मचा रखी थी। अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें….Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)