Skip to Content

उत्तराखंड – एक साथ दो दर्जन से ज्यादा मौत, बच सकती थीं ये जिंदगियां अगर…..

उत्तराखंड – एक साथ दो दर्जन से ज्यादा मौत, बच सकती थीं ये जिंदगियां अगर…..

Closed
by February 9, 2019 News

उत्तराखंड के रुड़की में झबरेड़ा क्षेत्र के बल्लूपुर गांव और दूसरे गांवों में जहरीली शराब पीने से 25 लोगों की मौत हो गई, कई लोग अभी भी अस्पताल में भर्ती हैं और जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहे हैं ! इस इलाके में कई बच्चों के सर से बाप का साया उतर गया है तो कई घरों में लोग अपने बच्चों या भाइयों को खोने को लेकर गमगीन हैं । सरकार के आबकारी विभाग ने 13 अधिकारियों को निलंबित कर दिया तो वहीं इलाके की पुलिस जिम्मेदारी संभाल रहे पुलिसकर्मियों पर भी कार्रवाई की गई ।

इलाके के लोगों का कहना है कि इस इलाके में लंबे समय से कच्ची शराब का कारोबार चल रहा था, कई बार प्रशासन से शिकायत भी की गई, यहां तक कि इलाके की महिलाओं ने कच्ची शराब को लेकर के कई बार पुलिस और जिला प्रशासन के सामने अपना विरोध भी दर्ज कराया था लेकिन इस सब के बावजूद भी सरकारी अधिकारियों की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई। पुलिस भी मूकदर्शक बनी रही, यही कारण है कि इसका परिणाम इतनी बड़ी घटना के रूप में सामने आया है, अगर समय रहते इस इलाके में कच्ची शराब के धंधे पर कार्रवाई की गई होती तो आज इलाके के गांवों में मातम का माहौल नहीं होता ।

(हमसे जुड़ने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)

Mirror News

Previous
Next
Loading...
Follow us on Social Media