उत्तराखंड में बने ईंधन से उड़ेगा वायुसेना विमान, 26 जनवरी को राजपथ पर बनेगा इतिहास
0
Be First!
इस बार गणतंत्र दिवस परेड में भारतीय पेट्रोलियम संस्थान (आईआईपी) देहरादून के वैज्ञानिकों द्वारा विकसित बायोफ्यूल से वायुसेना का विमान राजपथ पर ऐतिहासिक उड़ान भरेगा। भारतीय वायुसेना के एंटोनोव-32 को इस उड़ान के लिए चुना गया है। एन-32 को वायुसेना ट्रांसपोर्ट के लिए उपयोग में लाती है। अधिकतम 530 किलोमीटर प्रति घंटे की क्षमता से उड़ने वाला ये विमान 16,800 किलो वजनी होता है और यह 14,800 फीट ऊंचाई तक उड़ान भर सकता है। रक्षा मंत्रालय व सेना ने सुरक्षा के मद्देनजर इस उड़ान में दस फीसदी जेट्रोफा तेल और बाकी हिस्सा सामान्य एयर फ्यूल इस्तेमाल करने का फैसला लिया है।
सेना को गणतंत्र दिवस की उड़ान के लिए आईआईपी दून ने 1200 लीटर बायोफ्यूल उपलब्ध कराया है। ये उड़ान करीब आधा घंटे की होगी और एयरक्राफ्ट जयपुर से उड़ान भरेगा।
Mirror News